महासमुंद / छत्तीसगढ़ के महासमुंद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने महासमुंद जिले के तुमगांव में चल रहे सेक्स रैकेट का मंगलवार को भंडाफोड़ किया है। इस बीच मौके से पुलिस ने 7 महिला और 13 ग्राहकों को गिरफ्तार किया है।
एक जानकारी के मुताबिक सेक्स रैकेट में पकड़े जाने वाली महिलाएं अलग-अलग प्रदेश की बताई जा रही हैं। पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि तुमगांव में एक दलाल के यहां कुछ महिला व पुरुषों का जमावड़ा लगा है।
इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी। पुलिस ने बताया कि ये लोग आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस ने भूरी बाई सहित सात महिला और 13 ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया है।
