Advertisement Carousel

पेयजल संकट की स्तिथि से निपटने के लिए सरकार जमीनी स्तर पर बनाये ठोस कार्ययोजना – नितिन भंसाली

रायपुर / छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के प्रदेश प्रवक्ता नितिन भंसाली ने बताया कि छत्तीसगढ़ के शहरी ओर ग्रामीण इलाकों में भीषण गर्मी के दस्तक के साथ ही पेयजल संकट गहराने लगा है। गांवों में भू-जल स्तर नीचे चले जाने से 5000 से अधिक हेण्डपम्प सुख गए है ओर कई हेंडपंप खराब हो गए है। वही शासन की लचर व्यवस्थाओं की वजह से 115 नल जल प्रदाय योजनाए भी बंद पड़ी है। जिनमे से 30 नल जल प्रदाय योजनाए स्तोत्र सूखने के कारण बन्द है। शासन की योजना के अनुसार संचालित सोलर पम्पो में लगभग 3000 सोलर पंप अभी चालू नही है। प्रदेश के नगरीय निकायों में पेयजल से संबंधित 60 से अधिक योजनाएं अधूरी है। जिनमे से 14 योजनाओं में अभी तक काम ही शुरू नही हुआ है जो कि चिंता का विषय है।

नितिन भंसाली ने बताया की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सर्वे के अनुसार प्रदेश के बेमेतरा, बलौदाबाजार, कबीरधाम, राजनांदगांव, महासमुंद, रायगढ, बिलासपुर, जांजगीर चाम्पा आदि जिलो में पेयजल की स्तिथि अत्यधिक खराब है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रवक्ता नितिन भंसाली ने भीषण गर्मी के शुरू होने से पूर्व शासन को ध्यान इस ओर आकृष्ट करते हुए जनहित में इसके तत्काल निवारण की मांग की है।

error: Content is protected !!