Advertisement Carousel

जोगी कांग्रेस ने राजीव गांधी विधुतीकरण के दोषियों को गिरफ्तार करने SP को सौपा ज्ञापन

कोरिया / जनता कांग्रेस छतीसगढ़ (जे) के प्रदेश महासचिव व लोकसभा प्रभारी ज्ञानेंद्र उपाध्याय एवं बैकुंठपुर विधानसभा प्रभारी बिहारी लाल राजवाड़े के अगुआई में कोरिया जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा गया कि जिले के जनकपुर विकासखण्ड में राजीव गांधी विधुतीकरण योजना के तहत विभाग के 3 कर्मचारी एवं ठेकेदार द्वारा मिली भगत कर लगभग 3 करोड़ राशि का बिना काम किए गबन किया गया है। इस सम्बन्ध में दोषियों के विरुद्ध जनकपुर थाने में F.I.R. भी दर्ज कर दिया गया है परंतु अभी तक पुलिस विभाग द्वारा दोषियों की गिरफ्तारी नही की गई है।
ज्ञापन के माध्यम से जनता कांग्रेस छतीसगढ़ (जे) कोरिया पुलिस कप्तान से मांग कि है दोषी अधिकारी एवं ठेकेदार के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करते हुए गिरिफ्तार करे। वरना जनता कांग्रेस छतीसगढ़ (जे) जिला कोरिया के द्वारा वृहद आंदोलन करने के लिए बाध्य है।
ज्ञापन के दौरान विधानसभा बैकुण्ठपुर के युवा जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष फैज़ान ढेबर, अमित पाण्डेय, युवा ब्लॉक अध्यक्ष सुनील पोर्ते, युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, सतीश तांड़े चंदन ढीमर, बृजेश पैंकरा भूपेश गुप्ता पार्षद नगर पालिका बैकुण्ठपुर आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!