Advertisement Carousel

शासकीय योजनाओं की क्रियान्यवन की जानकारी प्राप्त करना ही मुख्य उद्देश्य – श्रीमती पावले

** आदिवासी वनांचल के ग्राम केल्हारी में नये शिक्षा सत्र से प्रारंभ होगी महाविद्यालय
** निर्माण और विकास कार्यों एवं लंबित मजदूरी भुगतान के लिए 1.48 करोड़ रूपये की स्वीकृति
ग्राम पंचायत जरौंधा, पसौरी और नगर पंचायत झगराखांड में लक्ष्य समाधान शिविर संपन्न

कोरिया / राज्य व्यापी लोक सुराज अभियान के तृतीय चरण के दूसरे दिन आज विकासखंड खडगवां के ग्राम पंचायत जरौंधा और विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम पंचायत पसौरी एवं नगर पंचायत झगराखांड के वार्ड क्रमांक 09 में लक्ष्य समाधान शिविर का आयोजन किया गया।

विकासखंड खडगवां के ग्राम पंचायत जरौंधा में आयोजित लक्ष्य समाधान शिविर मेें ग्राम पंचायत सकडा, कटकोना, मंगोरा, फुनगा, सलका, बेलबहरा एवं देवाडांड और विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम पंचायत पसौरी में आयोजित लक्ष्य समाधान शिविर मेें तिलोखन, घाघरा, चरवाही, कलुवा, केल्हारी, बुलाकीटोला, मनवारी, डुगला और केवटी ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत झगराखांड के वार्ड क्रमांक 09 में आयोजित लक्ष्य समाधान शिविर मेें वार्ड क्रमांक 01 से 05 तक के जनप्रतिनिधिगण एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन और नगरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम पंचायत पसौरी में आयोजित लक्ष्य समाधान शिविर में छत्तीसगढ शासन में संसदीय सचिव एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र की विधायक श्रीमती चंपादेवी पावले मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।

विकासखंड खडगवां के ग्राम पंचायत जरौंधा में आयोजित लक्ष्य समाधान शिविर मेें लोक सुराज अभियान के प्रथम चरण में ग्राम पंचायत सकडा, कटकोना, मंगोरा, फुनगा, सलका, बेलबहरा एवं देवाडांड के लोगों द्वारा अपनी मांगों और शिकायतों के संबंध में एक हजार 46 आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये थे। इनमें से एक हजार 390 आवेदन पत्रों का सकारात्मक निराकरण कर इसकी जानकारी शिविर में आम लोगों के समक्ष दी गई। इसी तरह विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम पंचायत पसौरी में आयोजित लक्ष्य समाधान शिविर मेें लोक सुराज अभियान के प्रथम चरण में तिलोखन, घाघरा, चरवाही, कलुवा, केल्हारी, बुलाकीटोला, मनवारी, डुगला और केवटी ग्राम पंचायत के लोगों द्वारा अपनी मांगों और शिकायतों के संबंध में एक हजार 149 आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये थे। इनमें से एक हजार 137 आवेदन पत्रों का सकारात्मक निराकरण किया गया। इसी क्रम में नगर पंचायत झगराखांड के वार्ड क्रमांक 09 में आयोजित लक्ष्य समाधान शिविर मेें लोक सुराज अभियान के प्रथम चरण में वार्ड क्रमांक 01 से 05 तक के वार्डवासियांे द्वारा 137 आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये थे। इनमें से शत प्रतिषत आवेदन पत्रों का गुणात्मक निराकरण कर इसकी जानकारी शिविर में आम लोगों के समक्ष दी गई।

कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने ग्राम पंचायत जरौंधा और पसौरी के लंबित आवेदन पत्रों का पुनः बारीकी से परीक्षण कर निराकृत करने के निर्देश दिये।

संसदीय सचिव श्रीमती पावले ने विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम पंचायत पसौरी में आयोजित लक्ष्य समाधान शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि लोक सुराज अभियान शासन की महत्वपूर्ण अभियान है। इस अभियान में अनेक ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। उन्होने कहा कि षासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त करना ही लक्ष्य समाधान शिविर का मुख्य उद्देष्य है। श्रीमती पावले ने कहा कि मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह इस अभियान के तहत विभिन्न स्थानों में आयोजित लक्ष्य समाधान शिविर में शामिल हो रहे है और लोगों की मांगों और शिकायतों के निराकरण की जानकारी प्राप्त कर रहे है तथा उनके समस्याओं को भी सुन रहे है। उन्होने कहा कि लोगों के आवेदन पत्रों का वास्तविक निराकरण होनी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर उन्होने कहा कि विकासखंड मनेन्द्रगढ के आदिवासी वनांचल के ग्राम केल्हारी में नये शिक्षा सत्र से महाविद्यालय का प्रारंभ किया जायेगा। मुख्यमंत्री डाॅ.सिंह के द्वारा बजट में महाविद्यालय प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस क्षेत्र में महाविद्यालय के प्रारंभ होने से विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए कहीं अन्यत्र नहीं जाना पडेगा। पहले इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पडता था। उन्होने कहा कि महाविद्यालय के प्रारंभ होने पर शिक्षा के माध्यम से अपना सर्वांगीण विकास कर सकेंगे।

जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ की अध्यक्ष श्रीमती मानकुंवर ने भी शिविर को संबोधित किया। उन्होने कहा कि आम लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए लक्ष्य समाधान शिविर का आयोजन किया गया है। जो क्षेत्र के लोगों के लिए लाभदायक साबित हो रहा है।

कलेक्टर श्री दुग्गा ने कहा कि यह क्षेत्र वनों से आच्छादित है। वन क्षेत्र के अधिकांश लोग आर्थिक रूप से कमजोर होते है। वे अपनी मांगों और शिकायतों के निराकरण के संबंध में जिला एवं विकासखंड मुख्यालय नहीं जा पाते है। इसे देखते हुए राज्य शासन द्वारा लोक सुराज अभियान का संचालन किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होने प्रत्येक आवेदन पत्रों की सकारात्मक निराकरण की जानकारी प्राप्त की। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री दुग्गा ने बताया कि ग्राम पंचायत पसौरी में 10 ग्राम पंचायतों के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ में 76 निर्माण और विकास कार्यों के लिए एक करोड 47 लाख तथा 20 श्रमिकों को उनके लंबित मजदूरी भुगतान के लिए एक लाख रूपये की राषि की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी तरह उन्होने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 66 महिलाओं को गैस कनेक्षन, 30 लोगों को नये राषन कार्ड, 104 लोगों का नाम राषन कार्ड में शामिल करने, 14 किसानों को वन अधिकार पत्रक, 06 कृषकों को नये ऋण पुस्तिका, 16 नामांतरण,, 07 बंटवारा, 11 सीमांकन, 20 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंषन की स्वीकृति प्रदान करने, 26 नये हैंड पंप की स्वीकृति, 20 विद्युत ट्रांसफार्मर बदलने की जानकारी दी। तत्पष्चात दिव्यांग जीतकुमार को ट्रायसायकल, सुखलाल को श्रवण यंत्र और सुनील कुमार मिश्रा को व्हीलचेयर, जागरूक महतारी स्वस्थ्य लईका कार्यक्रम के तहत 10 महिलाओं को स्वच्छता की किट एवं 10 महिलाओं को सुपोशण टोकनी प्रदान किया गया।

इसके पूर्व कलेक्टर श्री दुग्गा ने ग्राम जरौंधा में आयोजित लक्ष्य समाधान शिविर में आवेदन पत्रों के सकारात्मक निराकरण की जानकारी प्राप्त की और उन्होने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

शिविर में जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ के उपाध्यक्ष सुश्री ज्योति गुप्ता, जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ के सदस्य शैलेजा सिंह, जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, अपर कलेक्टर आर.ए.कुरूवंषी, वनमंडल मनेन्द्रगढ के वनमंडलाधिकारी नायक, मनेन्द्रगढ अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रदीप साहू सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!