** आम लोगो को आवेदन पत्रों के सकारात्मक निराकरण की दी गई जानकारी
** 126 निर्माण और विकास कार्यों के लिए 2.45 करोड़ रूपये से अधिक की राशि की स्वीकृति
** ग्राम पंचायत बेलिया में लक्ष्य समाधान शिविर संपन्न
कोरिया / राज्य व्यापी लोक सुराज अभियान के तृतीय चरण के चौथे दिन आज विकासखंड सोनहत के ग्राम पंचायत बेलिया में लक्ष्य समाधान शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत बेलिया में आयोजित लक्ष्य समाधान शिविर में ग्राम पंचायत पोंडी, रजौली, सोनहत, मेन्ड्रा, कछाडी, कैलाशपुर, सलगंवाकला एवं केषगवां के लोगों द्वारा अपनी मांगों और शिकायत में एक हजार 827 आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये थे। इनमें से एक हजार 586 आवेदन पत्रों का सकारात्मक निराकरण कर इसकी जानकारी शिविर में आम लोगों के समक्ष दी गई। अपर कलेक्टर श्री कुरुवंशी ने लंबित आवेदन पत्रों का पुनः बारीकी से परीक्षण कर निराकृत करने के निर्देश दिये।
जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र तिवाररी ने लक्ष्य समाधान शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों की मांगों और समस्याओं के निराकरण की जानकारी देने के लिए लक्ष्य समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा लक्ष्य समाधान शिविर में बढ चढकर भाग लिया जा रहा है। जो उनके जागरूकता का परिचायक है। उन्होने कहा कि अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को शासकीय योजनाओं का लाभ देना राज्य शासन लक्ष्य है। इसी उद्देष्य की पूर्ति के लिए राज्य शासन द्वारा कार्य किया जा रहा है।
अपर कलेक्टर श्री कुरुवंशी ने भी शिविर को संबोधित किया। उन्होने कहा कि गुणात्मक निराकरण के साथ प्रत्येक शिविर में आई मांगों को पूरा करने का कार्य किया गया है। जिसकी जानकारी शिविर के माध्यम से दी जा रही है। ग्राम पंचायत बेलिया में आयोजित लक्ष्य समाधान षिविर में महात्मा गांधी राश्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायत बेलिया सहित 09 ग्राम पंचायतों में 126 निर्माण और विकास कार्यों के लिए 02 करोड 45 लाख 89 हजार रूपये की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसी तरह 69 लोगों का नाम राशन कार्ड में शामिल करने, 03 नये हैंड पंप की स्वीकृति, 10 हैंडपंपों की मरम्मत, 26 लोगों के राजस्व अभिलेख दुरूस्त करने की जानकारी दी गई। बेलिया शिविर में 18 कृषकों को नये ऋण पुस्तिका, 23 लोगों को नये राशन कार्ड प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती नंजू देवी, अपर कलेक्टर आर.ए.कुरूवंषी, सोनहत अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरूण कुमार मरकाम सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

