Advertisement Carousel

शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन से प्रत्येक परिवारों में आयी खुशहाली – श्यामबिहारी

** 143 निर्माण और विकास कार्यों के लिए 2.11 करोड़ रूपये की स्वीकृति
** ग्राम पंचायत धवलपुर में लक्ष्य समाधान शिविर संपन्न
कोरिया / मनेन्द्रगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह की मार्ग दर्शन में राज्य का चहुंमुखी विकास हुआ है। गरीब लोगों को 2003 के पहले कनकी का भोजन बनाकर अपना पेट भरना पडता था। लेकिन मुख्यमंत्री डाॅ.सिंह ने विधानसभा में खाद्य पोशण सुरक्षा अधिनियम पारित कराकर गरीब लोगों को भोजन का अधिकार दिया। जिसके तहत उन्हें मात्र एक रूपये प्रतिकिलो की दर से अब नियमित रूप से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी तरह 2003 के पहले प्रदेश में 19 हजार 852 प्राथमिक स्कूलों का संचालन किया जा रहा था। अब प्राथमिक स्कूलों की संख्या 37 हजार 735 हो गई है। इसी प्रकार 2003 के पहले माध्यमिक स्कूलों की संख्या 5 हजार 641 थी, जो अब 16 हजार 634 हो गई है। उन्होने कहा कि 2003 के पहले हाईस्कूल की संख्या 908 थी, अब 2 हजार 643 हो गई है। 2003 के पहले हायरसेकेण्डरी स्कूलों की संख्या 680 थी, अब हायरसेकेण्डरी स्कूलों की संख्या 3 हजार 898 हो गई है।
श्री जायसवाल राज्य व्यापी लोक सुराज अभियान के तृतीय चरण के पांचवे दिन आज विकासखंड खडगवां के ग्राम पंचायत धवलपुर में आयोजित लक्ष्य समाधान शिविर को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे।
लक्ष्य समाधान षिविर में ग्राम पंचायत पैनारी, मेण्ड्रा, नेवरी, कोडा, मेरो, जडहरी, उधनापुर, कौडीमार  के जनप्रतिनिधिगण एवं बडी संख्या में ग्रामीणजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। लक्ष्य समाधान शिविर मेें लोक सुराज अभियान के प्रथम चरण में उक्त 09 ग्राम पंचायतों के लोगों द्वारा अपनी मांगों और शिकायतों के संबंध में एक हजार 576 आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये थे। इनमें से एक हजार 455 आवेदन पत्रों का सकारात्मक निराकरण कर इसकी जानकारी शिविर में आम लोगों के समक्ष दी गई। कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने लंबित आवेदन पत्रों का पुनः बारीकी से परीक्षण कर निराकृत करने के निर्देश दिये।
विधायक श्री जायसवाल ने लक्ष्य समाधान शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि पहले गांव में अमीर लोग अपने कामों को किसी न किसी माध्यम से करा लेते हैं लेकिन गरीब लोगों के कार्य आसानी से नहीं हो पाते थे। मुख्यमंत्री डाॅ. सिंह ने लोक सुराज अभियान का संचालन कर गरीब लोगों के कार्यों को आसान कर दिया है। इसी तरह गरीब लोग अपना पक्का मकान बना नहीं पाते थे। अब देष के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गरीब लोगों के पक्के मकान के सपने को साकार किया है। इसी तरह खेती किसानी के लिए किसानों को उन्नत खाद बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। किसानों के कृशि ऊपज को समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है और बोनस दिया जा रहा है। तेंदू पत्ता श्रमिकों को प्रतिमानक बोरा 2 हजार 500 रूपये संग्रहण दर और बोनस दिया जा रहा है। इसी प्रकार राज्य के 3 लाख 25 हजार वनवासियों को वन भूमि का पट्टा दिया गया है और उनके वन भूमि को समतलीकरण किया जा रहा है। चौकीदार को पहले 3 हजार रूपये की मानदेय मिलता था अब उन्हें 4 हजार 500 रूपये, ग्राम पटेल को पहले 01 हजार रूपये मानदेय मिलता था अब उन्हें 02 हजार रूपये की मानदेय दिया जा रहा है। इस प्रकार शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन से अब प्रत्येक परिवारों में खुशहाली आयी है।
जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कलावती मरकाम ने भी शिविर को संबोधित किया। उन्होने कहा कि आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित लोक सुराज अभियान राज्य शासन की एक सार्थक पहल है। जो सराहनीय है।
कलेक्टर श्री दुग्गा ने कहा कि लोक सुराज अभियान एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस अभियान के प्रथम चरण में 12 जनवरी से 14 जनवरी तक आम लोगों से उनकी मांगों और समस्याओं के संबंध में आनलाईन और पेटी के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। जिसका गणात्मक निराकरण द्वितीय चरण में किया गया और इसके तृतीय चरण में लक्ष्य समाधान शिविर के माध्यम से उनके आवेदन पत्रों की गुणात्मक निराकरण की जानकारी दी जा रही है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री डाॅ.सिंह भी कल 15 मार्च को खडगवां क्षेत्र के ग्राम मेरो पहुंचे थे। मुख्यमंत्री डाॅ.सिंह ने उस क्षेत्र के लोगों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को सुना और निराकरण की जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री का भ्रमण क्षेत्र के लिए लाभदायक साबित हुआ। उन्होने कहा कि यह क्षेत्र खेती किसानी से जुडा हुआ है। उन्होने किसानों को घर में बैठकर सीमांकन और बंटवारा न कराकर मौके पर जाकर सीमांकन और बंटवारा कराने की समझाईश दी। इसी तरह उन्होने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के संबंध में भी जानकारी दी।
शिविर को जनपद पंचायत खडगवां के अध्यक्ष हृदय सिंह और ग्राम उधनापुर की सरपंच श्रीमती कामता सेसा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दुग्गा ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायत धवलपुर में 09 ग्राम पंचायतों के लिए 143 निर्माण और विकास कार्यों के लिए 02 करोड 11 लाख 43 हजार रूपये की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी तरह 36 लोगों का नाम राशन कार्ड में शामिल करने, 14 नामांतरण,,  52 बंटवारा,  40 सीमांकन,  नये हैंड पंप की स्वीकृति, विद्युत ट्रांसफार्मर बदलने, षाकंभरी येाजना के तहत विद्युत एवं डीजल पंप, किसान समृध्दि योजना के तहत नलकूप खनन, सौर सुजला योजना के किसानों को सोलर सिंचाई पंप और कुंआ निर्माण आदि कार्यों के स्वीकृत होने की जानकारी दी गई।  तत्पष्चात विषेश पिछडी जनजाति (बैगा ) के 60 लोगों को छाता एवं रेडियो, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 31 महिलाओं को गैस कनेक्षन, 14 लोगों को नये राषन कार्ड, 11 कृशकों को नये ऋण पुस्तिका सहित जागरूक महतारी स्वस्थ्य लईका कार्यक्रम के तहत महिलाओं को स्वच्छता की किट एवं सुपोशण टोकनी प्रदान किया गया।
शिविर में जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, खडगवां अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दशरथ सिंह राजपूत सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन जिला लोक शिक्षाा समिति के जिला परियोजना अधिकारी उमेश जायसवाल ने किया।
error: Content is protected !!