कोरिया / के.बी. पटेल शिक्षा महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर की। बी.एड. प्रथम वर्ष के प्रथम वार्षिकोत्सव में बी.एड. की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो व छात्राओं के मनमोहक नृत्य के जरिये उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
इस दौरान मुख्य अतिथि विश्वजीत बारीक (प्रसासनिक अधिकारी) के.बी. पटेल कॉलेज सरभोका ने कहा कि जीवन मे शिक्षा का बहुत महत्व है, प्रशिक्षार्थी ने जिस तरह शिक्षा के महत्व पर नाट्य मंचन किया वह काबिले तारीफ था। समाज मे व्याप्त कुरूतियो व अंधविश्वास को दूर करने के लिए जो संदेश नाटक के माध्यम से दिया गया इससे सामाजिक परिवेश को बदल जा सकेगा।
वहीं इनोक इनबाडॉस प्राचार्य, के.बी. पटेल कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने कहा कि भ्रूण हत्या जो नाट्य मंच बी.एड. प्रशिक्षार्थियों ने दिखलाया उससे आने वाली पीढ़ी लड़कियों को लड़को के समान ही दर्जा देने के लिए बाध्य होगी। उनको भेदभाव से मुक्ति मिलेगी और समान शिक्षा का भी अधिकार प्राप्त होगा। लडकिया अब बोझ नही वह कंधा से कंधा मिलाकर आगे बढ़ेगी।
इस कार्यक्रम में छात्राओं ने डांस प्रतियोगिता के जरिये अपने कला का प्रदर्शन किया। साथ ही साथ अनेकता ने एकता भारत के विशेषता पर भी मंचन किया। सामाजिक परिस्थितियों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन अपने आप में विशेष महत्व रखता है।
इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत प्राचार्य सुजीत कुमार, के.बी. पटेल शिक्षा महाविद्यालय ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता आर.आर.सिंह प्राचार्य शा.हा. शाला नागपुर और धन्यवाद भाषण चंद्रकला साहू असि. प्रो. ने किया।
इस अवसर पर कृष्णा कश्यप प्राचार्य शिवबालक, दुर्गा मेम समस्त विद्यालयों के प्राचार्य , सम्मानित अविभावकगण नागरिकगण आदि उपस्थित रहे।


