Advertisement Carousel

प्रदेश की जनता हलाकान, नहीं हो रही है समस्याओं का समाधान – भगवानू

** जनता पूछती है साहब इस बार होगा क्या समस्या का समाधान ?
** लोक सुराज समाधान शिविर मात्र दिखावा
** प्रशासनिक तंत्र के सहारे किया जा रहा है पार्टी और सरकारी योजनाओं का झूठा प्रचार प्रसार
** समस्याएं जस की तस, आए तीन लाख से अधिक नए आवेदन
** कटे वास्तविक गरीबों के नाम, गरीबी रेखा राशन कार्ड बनाने से लेकर प्रधानमंत्री आवास योजनाओं में भी रिश्वतखोरी
** सरकार की योजनाएं दूर के ढोल सुहावने लगते है के कहावत को कर रहा हैं चरितार्थ
रायपुर / जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा लोक सुराज अभियान के बाद लोक सुराज समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भाजपा के मंत्री, विधायक अधिकारी पहुंच रहे हैं लेकिन समस्याएं जस की तस है और समस्याओं का समाधान सरकार नहीं कर पा रही है बल्कि परेशान जनता सरकार से पूछती है “साहब इस बार समस्या का समाधान होगा क्या ?” कुल मिलाकर भाजपा सरकार के द्वारा प्रशासनिक तंत्र के सहारे लोक सुराज समाधान शिविर लगाकर भाजपा और सरकारी योजनाओं झूठा प्रचार प्रसार कर रही है, जनता के बीच में जाकर जनता को गुमराह किया जाता है और फोटो खिंचवा कर झूठा वाहवाही लुटा जा रहा है यदि सरकार वास्तव में आम जनता की समस्याओं का समाधान की होती तो लोक सुराज अभियान में तीन लाख से भी अधिक नए आवेदन नहीं आते। सरकार की योजनाएं “दूर के ढोल सुहावने लगते हैं”  के कहावत को चरितार्थ करती है।
सरकार के सभी योजनाओं में भारी लूट, भ्रष्टाचार और कमीशन का खेल चल रहा है। वास्तविक हजारों लाखों गरीबों का नाम गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों की सूची से नाम काट दिया जाता है और इन्हीं गरीबों से गरीबी रेखा राशन कार्ड से लेकर मजदूर कार्ड बनाने और प्रधानमंत्री आवास योजना पास कराने हेतु हेतु रिश्वत लेने की बात सामने आ रही है और दिखावे के लिए एकात अधिकारी कर्मचारी का स्थांतरण की कार्रवाई की जाती है।
नायक ने कहा इस प्रकार बीते 14 साल में छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार के कार्यकाल से आम आदमी के जीवन में कोई भी परिवर्तन नहीं हुआ है बल्कि भारतीय जनता पार्टी से प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े लोगों का जरूर उद्धार हुआ है। छत्तीसगढ़ की जनता परेशान हो चुकी है और आने वाले चुनाव में जल्द से जल्द सरकार को बदलना चाहती है  छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ियों की सरकार बनाना चाहती है।
error: Content is protected !!