Advertisement Carousel

सरोज पांडेय ने जीता राज्यसभा सांसद का चुनाव, CM ने दी बधाई

रायपुर / छत्तीसगढ़ की एकमात्र राज्यसभा सीट पर हुए चुनाव का परिणाम आ चुका है। चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ. सरोज पांडेय को जीत मिली है। सरोज पांडेय ने कांग्रेस के प्रत्याशी लेखराम साहू को पराजित किया। डॉ. सरोज पांडेय ने लेखराम साहू को 15 मतों से हराया। 3 विधायकों ने मतदान नहीं किया। जीत की घोषणा के बाद से सरोज पांडेय के समर्थकों में उत्साह का माहौल है। विधानसभा सदस्यों सहित प्रदेश के आला नेताओं ने सरोज पांडेय को जीत की बधाई दी है।

87 में से 51 वोट भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में पड़े। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 36 वोट ही मिले। इस तरह पहली बार हुए मतदान प्रक्रिया में भाजपा की सरोज पांडेय को जीत मिली। बता दें कि संख्याबल के आधार पर सरोज की जीत पहले से ही पक्की मानी जा रही थी।

आज शाम को औपचारिक घोषणा के बाद सरोज समर्थकों का उत्साह चरम पर था। समर्थकों ने सरोज पांडेय का स्वागत किया। फिर बधाई का सिलसिला शुरू हो गया। बता दें कि क्रॉस वोटिंग को लेकर किसी भी प्रकार की आशंका से बचने के लिए आज सुबह सीएम हाउस में भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी।बैठक के बाद सभी विधायक वो​ट डालने विधानसभा गए।

जीत के बाद CM रमन ने सरोज को ढेरों बधाई दी।
error: Content is protected !!