Advertisement Carousel

सड़क निर्माण मे लगे वाहन माओवादियों ने किया आगजनी… देखें वीडियों

बीजापुर / सड़क निर्माण कार्य मे लगे वाहन में माओवादियों ने आगजनी की है। खबर के अनुसार एजॉक्स मशीन को आग के हवाले किया गया है।

बता दे कि भैरमगढ़ नेशनल हाईवे से टिंटोड़ी गांव तक सी.सी.सड़क बनाया जा रहा था। यह सड़क कांग्रेसी नेता अवदेश सिंह गौतम द्वारा बनवाया जा रहा है। यह घटना भैरमगढ़ थाने से महज़ 2 कि. मी. की दूरी जुनवानी गांव का बताया जा रहा है।

error: Content is protected !!