Advertisement Carousel

जिन्होंने दलितों को समझा मुखवास, वो आज कर रहे हैं उपवास और बकवास – अमित जोगी

00 कोंग्रेसियों को राजघाट नहीं बल्कि दिल्ली स्थित श्री पी॰एल॰ पुनिया के निवास के बाहर अनशन पर बैठकर प्रायश्चित करना चाहिए।

00 भाजपा सरकार को सुप्रीम कोर्ट के आगे पुनरीक्षण याचिका लगाकर भीख नहीं, संशोधन विधेयक पारित करके कानून में कमजोरी मिटानी चाहिए

रायपुर / मरवाही विधायक अमित जोगी ने कहा कि इंडीयन नेशनल कांग्रेस की दलित राजनीति की स्टंटबाजी कोई नई नहीं है। उनके अध्यक्ष ने 2004, 2009 और 2014 में भी चुनाव के पहले उत्तर प्रदेश और कई राज्यों में जाकर दलितों के घर खाना – खाने का ढोंग किया है और चुनाव के बाद नजर नहीं आए, इस वर्ष भी वही कर रहे हैं।

जिस व्यक्ति को उन्होंने छत्तीसगढ़ का प्रभार सौंपा है, उसने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति के अध्यक्ष रहते हुए “सतनामी” समाज के लोगों को “चमार” की श्रेणी में रखकर प्रदेश के दलितों को अपमानित करा है। राहुल जी को राजघाट नहीं बल्कि दिल्ली स्थित श्री पी.एल. पुनिया के निवास के बाहर अनशन पर बैठकर प्रायश्चित करना चाहिए।

अमित जोगी ने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जब बाबा साहब अम्बेडकर ने क़ानून बनाने का अधिकार विधायक और सांसदों को दिया है, तो सरकार को सुप्रीम कोर्ट के आगे पुनरीक्षण याचिका लगाकर भीख नहीं, बल्कि संसद सत्र के दौरान संशोधन विधेयक पारित करके क़ानून में जो कमजोरी सुप्रीम कोर्ट के फैसले से आयी है, उसे मिटा देना चाहिए था। ऐसा न करके प्रधान मंत्री ने केवल समाज को गुमराह करने का काम किया है।

हक़ीक़त तो यह है कि दोनों राष्ट्रीय पार्टियों ने दलितों को केवल मुखवास समझा है। दलितों के नाम पर सालों तक पेट भर कर ख़ुद वोट बटोरे और जहाँ दलितों के विकास की बात आयी वहाँ बस मीठी-मीठी बातें कर उन्हें भ्रमित किया । जोगी ने कहा कि भाजपा और कोंग्रेस दोनो दलित राजनीति केवल वोट के लिए कर रहे हैं। आज उसी का नतीजा है कि पूरे देश में दलित भाई बहन अपने अधिकारों के लिए सड़क पर उतर आए हैं और इनराजनीतिक स्टंटबाजों के विरुद्ध मोर्चा खोला है ।

error: Content is protected !!