कोरिया / जिले के विकासखण्ड मनेन्द्रगढ के ग्राम पंचायत चनवारीडांड और बौरीडांड के ग्रामीणों को ग्रीष्म ऋतु में पेयजल के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता रहा है। पेयजल एवं अन्य समस्याओं को लेकर इन ग्रामीणों को कलेक्टर से मिलने जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर आना पड़ता है। इस लिहाज से आज कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने ग्रामीणों की परेशानियों के मद्देनजर भरी दोपहरी में ग्राम पंचायत चनवारीडांड और ग्राम पंचायत बौरीडांड के विभिन्न वार्डो का भ्रमण किया और उन्होनें जल सरक्षण एवं संवर्धन के लिए जल संरचनाओं के निर्माण हेतु स्थानों का चिन्हाकन भी किया।
बौरीडांड के चूकतीपानी से विशाल बोरा और चनवारीडांड के कलकलिया नाला तक बनेगा दस स्टाप डेम सह रपटा
कलेक्टर श्री दुग्गा ने कहा कि पेयजल संरक्षण और संवर्धन के लिए ग्राम पंचायत बौरीडांड के चूकतीपानी से विषाल बोरा नाला और चनवारीडांड के कलकलिया नाला तक दस स्थानों में छोटे-छोटे स्टाप डेम सह रपटा का निर्माण किया जायेगा। इन स्टाॅप सह रपटा के निर्माण हो जाने पर बरसात का पानी रूकेगा। जिससे क्षेत्र में जल का स्तर ऊपर आयेगा। इससे हैण्डपम्पों में आसानी से पानी आयेगी। उन्होनें दस स्थानों पर स्टाॅप डेम सह रपटा निर्माण के लिए जनपद पंचायत, जल संसाधन और कृशि विभाग के अधिकारियों को बेस लाईन सर्वे कर तीन दिवस के भीतर कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
चनवारीडांड के भुरसीडांड पारा में बनेंगे दो बडे़ तालाब
कलेक्टर श्री दुग्गा ने जनपद पंचायत, जल संसाधन और कृषि विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर चनवारीडांड के भुरसीडांड पारा का भ्रमण किया। उन्होनें भुरसीडांड में निर्मित पूराने तालाब का अवलोकन किया। उन्होनें भुरसीडांड में निर्मित पुराने तालाब के समीप रिक्त स्थानों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होनें इन पुराने तालाब को मिलाकर रिक्त स्थानों में बडे दो तालाब बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। तालाब बन जाने से भी क्षेत्र का जलस्तर ऊपर उठेगा। इससे भी पेयजल की समस्या का निदान होगा।
मिलन पथरा में बनेगा स्टाॅप डेम सह रपटा
कलेक्टर श्री दुग्गा ने ग्राम पंचायत चनवारीडांड के ग्राम मिलन पथरा का भी भ्रमण किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने ग्राम मिलन पथरा के हल्दीबाडी नाला में स्टाॅपडेम सह रपटा बनाने के मांग की। कलेक्टर श्री दुग्गा ने उनकी मांग को गंभीरता से लिया और हल्दीबाडी नाला का अवलोकन किया। उन्होनें ग्रामीणों की मांग को सार्थक मानते हुए ग्राम मिलन पथरा में स्टाॅप डेम सह रपटा बनाने की सैद्वांतिक स्वीकृति प्रदान की। उन्होनें कहा कि ग्राम मिलन पथरा में भी स्टाॅप डेम सह रपटा बन जाने से क्षेत्र की जल स्तर में वृद्धि होगी। उन्होनें स्टाॅप डेम सह रपटा बनाने के लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये।

कुआं निर्माण का कार्य प्रारंभ नही करने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपयंत्री और संबंधित ठेकेदार को लगाई फटकार
जिले के विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम पंचायत चनवारीडांड में पेयजल की समस्या से निजाद पाने के लिए ग्राम पंचायत चनवारीडांड के पतेराडोला पारा में बडी कुआ के निर्माण के लिए विगत माह फरवरी में 40 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। कलेक्टर श्री दुग्गा ने कुआ निर्माण के संबंध में मौके का जायजा लिया। लेकिन अब तक कुआ निर्माण नही होने पर अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपयंत्री श्री बघेल और संबंधित ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई और उन्होनें कुआं का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कर एक माह के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देष दिये।
इस अवसर पर मनेन्द्रगढ़ अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रदीप कुमार साहू और लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता विजय मिंज, जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री निगम, चनवारीडांड एवं बौरीडांड के सरपंच सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
