रायपुर / छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंह देव द्वारा दिए गए कल के बयान पर चुटकी लेते हुए, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के फायरब्रांड प्रवक्ता एवं मीडिया समन्वयक संजीव अग्रवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंह देव एक ऐसे राजा बन गए हैं जो सिर्फ और सिर्फ झूठ बोलते हैं और लगता है कि उन्हें मोदी जी और डॉ रमन सिंह जैसे झूठ बोलने की हवा लग गई है, इसलिए वे जनता की हमदर्दी पाने के लिए फिल्मी कलाकारों जैसी ‘डायलॉग डिलीवरी’ करते रहते हैं क्योंकि ग़ौरतलब है कि पिछले दिनों टी एस सिंह देव ने खुद को छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के लिए काँग्रेस का स्वघोषित उम्मीदवार बताया था और अब अभिनेता जैसे डायलॉग मार रहे हैं कि “अगर जनता की सेवा में नेता प्रति-पक्ष का पद रोड़ा बनता है तो मैं पद छोड़ दूँगा” अब प्रश्न यह है कि ये ख्याल उनको चुनावी वर्ष में ही क्यों आया, पिछले 4 साल से उनकी अंतरात्मा से ये आवाज़ क्यों नहीं आई? पहले के राजा महाराजा ज़ुबान की कद्र करते थे और आज के छत्तीसगढ़ के हमारे राजा साहब केवल डायलॉगबाजी करते हैंं लेकिन उनको यह नहीं मालूम छत्तीसगढ़ की जागरूक जनता ने उनको पठकनी देने का फैसला कर लिया है।
जोगी प्रवक्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष श्री टी एस सिंह देव को जनता को गुमराह करना अब बंद कर देना चाहिए क्योंकि सूत्रों के अनुसार भाजपा के कुछ नेताओं से उनकी करीबी मित्रता कि जो खबरें आ रही हैं उसे यह लगता है कि उनको तो उन्हीं की पार्टी कांग्रेस इस बार टिकट ना दें जिसका अंदेशा शायद उन्हें हो चुका है इसीलिए इस बार वह एक मुझे हुए अभिनेता की तरह डायलॉगबाजी कर रहे हैं की “जनता चाहे तो मैं इस्तीफ़ा देने को तैयार हूँ”।
संजीव अग्रवाल ने टी एस सिंह देव को सलाह देते हुए कहा कि अब उन्हें स्वीकार कर लेना चाहिए कि वे पिछले 4 साल में जनता की सेवा करने में असमर्थ और असफल रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप अब उन्हें इस्तीफ़ा देने की घोषणा करते हुए राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए क्योंकि इस बार भाजपा और कांग्रेस को हरा कर छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी की सरकार बनने जा रही है जिसका मन छत्तीसगढ़ की जनता ने बना लिया है।
