Advertisement Carousel

मुखबीरी के आरोप में नक्सलियों ने की युवक की हत्या

रायपुर / छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस मुखबीर के आरोप में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

बीजापुर पुलिस अधिकारियों ने बताया की जिले के जांगला गांव निवासी कमलेश कोवासी उम्र 32 का शव आज मठवाड़ा पुलिस शिविर के करीब मिला। कोवासी जांगला गांव के पंचायत सचिव के घर में वाचमैन के रूप में कार्य करता था। पुलिस ने कोवासी के शव के करीब से पर्चा भी बरामद किया है जिसमें नक्सलियों ने कोवासी पर पुलिस मुखबीर होने का आरोप लगाया है।

पुलिस अधिकारियों ने कोवासी के पुलिस मुखबीर होने के आरोप को खारिज किया है। उन्होंने बताया कि इस घटना का कोई गवाह नहीं है। इसलिए यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि कोवासी की हत्या के दौरान कितने नक्सली मौजूद थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब मामले की जांच की जा रही है।

बता दे कि इस महीने की 25 तारीख को नक्सलियों ने जिले के दरभा गांव के सरपंच की हत्या कर दी थी। नक्सलियों ने सरपंच पर भी पुलिस मुखबीर होने का आरोप लगाया था।

error: Content is protected !!