Advertisement Carousel

टाईगर यूनियन की मीटिंग गांधी पार्क में सम्पन्न हुई

कोलायत से राहुल सेवग / टाइगर यूनियन के विभिन्न संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों की मीटिंग गांधी पार्क में सरंक्षक टाइगर युधिष्ठिर सिंह भाटी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस मीटिंग में ऑटो, बाल वाहिनी, मजदूर यूनियन, गाड़ा यूनियन, महिला यूनियन, फुटपाथ से सम्बंधित विषयो पर चर्चा की गई।

भाटी ने कहा कि मजदूरों के विकास एवं उत्थान के लिए मैं सदैव तत्पर हूं तथा मजदूरों के हक के लिए निरंतर संघर्ष करता रहूंगा। यूनियन के प्रवक्ता अशोक सुथार ने बताया कि मीटिंग में उपस्थित लोगों में टाइगर ऑटो यूनियन के अध्यक्ष चौरू खां, बाल वाहिनी वाहिनी यूनियन अध्यक्ष गोपाल चौधरी , MD चौहान, प्रदीप सरदार, रजनीकांत सारस्वत,
विक्रम सिंह चौहान, वीरेंद्र चावला, सोहनलाल सांवरिया, जमाल खान, बबलू भाटी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!