Advertisement Carousel

1939 से संचालित विद्यालय के शासकीय करन करने CM डॉ रमन को सौप मांग पत्र

कोरिया / भारतीय जनता युवा मोर्चा के बैकुंठपुर मंडल प्रभारी एवं जिला प्रशिक्षण वर्ग के रीत जैन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के मनेंद्रगढ़ में आयोजित श्रम शक्ति सम्मेलन में चिरिमिरी के सबसे पुराने स्कूल को शासनाधीन करने हेतु दिया निवेदन पत्र।

रीत जैन ने बताया कि चिरिमिरी कोयलांचल का सबसे प्राचीनतम विद्यालय जो चिरिमिरी कॉलरी विद्यालय के नाम से वर्ष 1939 से विधिवत संचालित है के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी अम्बिकापुर (सरगुजा) ने अपने पत्र क्रमांक 2024/मान्यता/1949-50/अम्बिकापुर दिनांक 15.04.1949 के द्वारा वर्ष 1959 से स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय का भवन स्वसाई निकाय का है। संस्था का भवन पुर्णतः पक्का एवं प्रयाप्त है का पत्र सासन को लिखा था। चिरिमिरी कॉलरी विद्यालय समिति ने अपनी बैठक दिनांक 08.07.1980,11.01.1981,16.02.1983,16.02.1989,18.07.1995,22.05.200,15.05.2005,19.07.2009,10.01.2014,15.12.2016,01.07.2017 को सर्वसम्मिति से निम्न प्रस्ताव भी पारित किया है कि –
“चिरमीरी कॉलरी विद्यालय के सर्वागीण विकाश, अध्यनरत छात्रों एवं कार्यरत शिक्षको के हित मे बालक चिरिमिरी कॉलरी विद्यालय की समस्त चल एवं अचल संपत्ति के साथ निः शर्त छत्तीसगढ़ शासन को सौपने को तैयार है।

पूर्वर्ती कांग्रेस सरकार के समय भी काफी प्रयास किया गया लेकिन पूर्वर्ती सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया।
इस पत्र के माध्यम से युवा नेता रीत जैन ने प्रदेश के मुखिया से मांग की की आचार सहिंता लगने से पूर्व उक्त विद्यालय को शासकीय करन कर चिरिमिरी क्षेत्र की मांग पूर्ण कर शहर को सौगात दे।

error: Content is protected !!