उगम पंवार संवाददाता लाठी – पंचायत समिति सदस्य दान सिंह भाटी ने मीडिया कर्मियों के साथ नरेगा कार्य का औचक निरीक्षण किया।
भादरीया में रोहिडा तालाब जहां 42नरेगा मजदूर उपस्थित पाए गए, मॉडल तालाब जहां 28 नरेगा मजदूर उपस्थित पाए गए, दानसिंह भाटी ने मजदूरों से समय पर आने दैनिक राशि के अनुसार कार्य पूर्ण करें ताकि आपको सही मजदूरी मिल सके। प्राथमिक उपचार पानी छाया की पूर्ण व्यवस्था रखें उसी प्रकार धोलिया व लाठी कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। जहां नरेगा मजदूरों ने भाटी से मांग की है कि हमें पूर्ण मजदूरी के दौरान हमें मजदूरी का भुगतान पूर्ण नहीं किया जा रहा है जिसे लेकर नरेगा मजदूरों ने भाटी से इस संबंध में मजदूरी पूर्ण दिलवाने की आशा जताई व भाटी ने नरेगा मजदूरों को पूर्ण आश्वासन दिया कि आपके द्वारा की गई मजदूरी का आपको सही कीमत हम दिलवाने का पूर्ण प्रयास करेंगे और समय पर सब कार्य सही हो जिसे लेकर भाटी ने नरेगा के कर्मचारियों व जे ई एन को ईस संबंध में दुरःभाष पर अवगत करवाया कि मजदूरों की मजदूरी पूर्ण रुप से मजदूरों तक मिलनी चाहिए ताकि गरीब आदमी मजदूरी की पूर्ण कीमत लेने के लिए दफ्तरों के चक्कर ना काटने पड़े। इस संबंध में भाटी ने नरेगा मजदूरों को पूर्ण विश्वास दिलाया वह समय पूर्व सही कार्य करने की सही दिशा दी ।
