Advertisement Carousel

नक्सलियों ने किरंदुल-विशाखापट्नम रेलमार्ग को किया बाधित, रेल पटरी पर पेड़ गिराकर नक्सलियों ने मचाया उत्पात

दंतेवाड़ा / छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने सोमवार को किरंदुल-विशाखापट्नम रेलमार्ग को बाधित कर दिया है। इसके चलते रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। दंतेवाड़ा के कूपेर इलाके में नक्सलियों ने पेड़ों को काटकर रेल पटरी पर गिरा दिया। साथ ही ओएचई केबल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में 100 से ज्यादा नक्सली शामिल थे। ट्रेन के इंजन चालक और गार्ड का वॉकी-टॉकी भी नक्सली साथ लेकर चले गए, जिससे इस घटना की जानकारी समय पर नहीं मिल सकी। कूपेर रेल मार्ग बहाल करने जब फोर्स के साथ रेल कर्मचारी पहुंचे तो नक्सलियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी और बम ब्लास्ट भी किया। पुलिस ने दो बम भी बरामद कर लिए हैं। इसके अलावा नक्सलियों ने एक पोकलेन मशीन को भी फूंक दिया है।

नक्सली पहले भी इस इलाके में रेलवे और उसकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते रहे हैं, जब सुरक्षा बल के जवान ट्रैक को क्लीयर करने पहुंचे तो घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी इसका जवानों ने जोरदार तरीके से जवाब दिया, इसके बाद मौके से नक्सली भाग खड़े हुए.

error: Content is protected !!