Advertisement Carousel

कोलायत में होगा नायक भील समाज का सम्मेलन

राहुल सेवग / कोलायत –

झझु / नायक भील युवा विकास समिति कोलायत में तत्वावधान में आयोजित होने वाले सम्मेलन को लेकर खिंदासर पूर्व सरपंच भवरलाल नायक के नेतृत्व में गाँव-गाँव में जनसंपर्क करके लोगों को 3 जून को कोलायत पहुँचने का न्योता दिया।

समिति प्रवक्ता हुकमाराम नायक ने बताया है आज हदां, बाला, खिखनिया, खिंदासर, भेलूँ, ख़जोड़ा, दासोड़ी आदि गावो में जनसंपर्क किया। इसी के साथ में महासचिव पूनमाराम डेह, गोरधनराम नायक, जोरावर डेह, चेनाराम नायक, भवरलाल नायक, मोहनलाल नायक, पदमाराम नायक आदि साथ मे थे।

वही खारिया पातावतान में नायक समाज की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता देरामराम नायक की बैठक में समिति कोलायत के अध्यक्ष घमूराम नायक ने कहा कि अति पिछड़े समाज मे जागरूकता लाने के लिए सम्मेलन का होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि 3 जून को प्रस्तावित सम्मेलन में कोलायत में अधिक से अधिक लोगो के आने का आह्वान किया।

बैठक में छोटूराम नायक, श्रवण कुमार नायक, जगदीश खारिया, करनाराम नायक, अशोक खरिया, पपुराम भील, गोपाल खरिया, देबुराम नायक,हड़मान खरिया, भेराराम जी नायक जेठाराम भील, सेवाराम भील आदि उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!