Advertisement Carousel

दियातरा गांव में नए थानाधिकारी जगदीश ने बताए पुलिस नियम

राहुल सेवग / कोलायत / बीकानेर –

पुलिस थाना कोलायत क्षेत्र के गांव दियातरा में पुलिस जनसहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें गांव दियातरा के वर्तमान सरपंच राजाराम व पूर्व सरपंच प्रभु राम, पूर्व सरपंच पति प्रतिनिधि दीपाराम, उप सरपंच मोहन राम एवं डॉक्टर प्रह्लाद मीणा एवं गांव के गणमान्य व्यक्तियों के समक्ष जनता व पुलिस के मध्य संपर्क संवाद किया गया।

इस दौरान आमजन की समस्या समाधान लोक न्यूसेंस की जानकारी, नशा मुक्ति व अपराध नियंत्रण तथा यातायात नियम मुद्दों पर जानकारी दी। गांव में प्रतिष्ठित जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के सुझाव के बारे में बताया। अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु असामाजिक तत्वों की सूचना देने हेतु कर्तव्य किया। पुलिस द्वारा संचालित सहायता केंद्रों के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर पुलिस कर्मियों में राकेश कुमार, बाबूसिंह, दीप सिंह, अमेदराम आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!