बिलासपुर / दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन में नॉन इंटरलॉकिंग काम की वजह से 15 दिनों तक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 13 से 27 जून तक होने वाले इस काम की वजह से 16 ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में रद्द रहेंगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के अंतर्गत रायगढ़ और किरोड़ीमल स्टेशन यार्ड के आधुनिकीकरण और चांपा-झारसुगुड़ा सेक्शन में तीसरी लाइन परियोजना को जोड़ने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम आनेवाले दिनों में किया जाएगा। लिहाजा 13 से 27 जून तक होने वाले इस काम की वजह से 16 ट्रेनें अलग- अलग तारीखों में रद्द रहेंगी।
ये ट्रेन होंगी प्रभावित –
12101 कुर्ला-हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 16, 18, 19, 22, 23 व 25 जून को रद्द रहेगी।
12102 हावड़ा-कुर्ला ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 18, 20, 21, 24, 25 और 27 जून को रद्द रहेगी।
12905 पोरबंदर-हावड़ा एक्सप्रेस, पोरबंदर से 17, 20, 21 और 24 जून, 12906 हावड़ा-पोरबंदर एक्सप्रेस हावड़ा से 19, 22, 23 व 26 जून को रद्द रहेगी।
58214 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर और 58213 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर, 68737 रायगढ़ – बिलासपुर मेमू 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू बिलासपुर से 13 से 27 जून तक रद्द रहेगी।
68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू 16 से 27 जून, 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू 15 से 26 जून, 07005 हैदराबाद – रक्सौल स्पेशल 21 जून, 07006 रक्सौल – हैदराबाद स्पेशल 24 जून, 07007 सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल सिकंदराबाद से 16, 19 व 23 जून को रद्द रहेगी
07008 दरभंगा – सिकंदराबाद स्पेशल दरभंगा से 19, 22 व 26 जून को रद्द रहेगी
07009 सिकंदराबाद -बरौनी स्पेशल 17 व 24 जून और 07010 बरौनी – सिकंदराबाद स्पेशल20 व 27 जून तक रद्द रहेगी।
58117/58118 झारसुगड़ा-गोंदिया पैसेंजर 13 से 27 जून तक झारसुगड़ा – बिलासपुर के बीच नहीं चलेगी।
15 से 26 जून तक 58113 टाटानगर – बिलासपुर पैसेंजर व 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर बिलासपुर-झारसुगड़ा के बीच नहीं चलेगी।
58111 टाटानगर – इतवारी पैसेंजर 16 से 27 जून और झारसुगड़ा – इतवारी के बीच रद्द रहेगी।
58112 इतवारी – टाटानगर पैसेंजर भी 15 से 26 जून इतवारी – झारसुगड़ा के बीच नहीं चलेगी।
12410 निजामुद्दीन – रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस 21 से 27 जून तक बिलासपुर-रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी।
