Advertisement Carousel

6 लाख के गांजा समेत तीन पकड़ाये, केशकाल थाना पुलीस की कार्यवाही

केशकाल से वरेन्द्र सिरसांट की रिपोर्ट / जिला पुलीस अधिक्षक डॉ.अभीषेक पल्लव के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलीस अधिक्षक माहेश्वर नाग के मार्ग दर्शन एवं पुलीस अनुविभागीय अधिकारी योगेश देवागंन और थाना प्रभारी राजेश जगत के कुशल पर्यवेक्षण में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 पर रविवार को चेकिंग के दौरान एक होण्डा एस्कोर्ड कार से पुलिस ने 111.34 किलोग्राम गांजा जब्त किया और तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया।

आपकों बता दे कि रविवार को चेकिंग के दौरान अचानक पुलिस  की नज़र एक स्लेटी रंग की कार होण्डा एस्कोर्ड Dl -03 CAK- 3682 पर पड़ी। पुलीस ने उन लोगों की कार को रोक कर सुक्ष्मता से जांच किया। जांच के दौरान कार की डिक्की में से 50 पैकेटो में रखा गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने वाहन चालक और उसके दोनों सहयोगी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किये गये आरोपी में आसू खान(22) पिता सत्तार खान जाति मुसलमान, साकिन खरकपुर सोनवर्षा कचहरी थाना सोनवर्षा कचहरी जिला सहरसा बिहार, हरि मातम (36)पिता घासी मातम जाति राणा और अर्जुन सुभी (24)पिता मंगला सुभी जाति राणा साकिन जाबागढ़ थाना माचकुंड पोष्ट बिलापुट जिला कोरापुट ओडिसा है।

ओडिसा से बिहार ले कर जा रहे थे बेचने – आरोपियों से बरामद गांजे की अनुमानित कीमत पुलिस ने 6.68 लाख रुपए बताई है। पुलिस ने तीनो अारोपीयों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर मामला कायम कर विवेचना में ले लिया है।

error: Content is protected !!