Advertisement Carousel

गज़ट अख़बार के दफ्तर पर हमला, 5 की मौत

अमेरिका के मेरीलैंड प्रांत में एक स्थानीय कैपिटल गज़ट नामक अखबार के दफ़्तर पर हमला किया गया है जहां गोली लगने की वजह से कम से कम पांच लोग मारे गए हैं और कुछ अन्य लोग घायल हो गए हैं। पुलिस का कहना है कि गोलियां चलाने वाले एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है। अखबार के दफ्तर में हमले के समय कई लोग मौजूद थे। बंदूकधारी ने कांच के दरवाज़े को निशाना बनाया जिसके पीछे कई कर्मचारी मौजूद थे। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए संदिग्ध बंदूक़धारी से पूछताछ की जा रही है।

कैपिटल गज़ट एक दैनिक अख़बार है जिसकी एक डिजिटल वेबसाइट भी है। इसका संबंध बाल्टीमोर सन मीडिया ग्रुप से है।

error: Content is protected !!