अंबिकापुर / मे एक इंसान ने वो काम काम किया है जिसे सुनकर शायद हैवान भी कांप जाये, लेकिन इस दरिंदे को ना तो शर्म आई और ना ही तरश, लिहाजा तीन साल की माशूम को इस हैवान में जिंदा लाश बना दिया, दरअसल शहर के गांधीनगर इलाके में तीन साल की मासूम के साथ एक व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है। आरोपी ने मासूम के प्राइवेट पार्ट में ऊँगली डाल दी और चेस्ट को दांत से काट दिया है।
सूत्रों से जानकारी मिली है शंकर गुप्ता नाम के व्यक्ति ने तीन साल की मासूम के साथ ऐसी घिनौनी हरकत की है। आरोपी शंकर गुप्ता किराने की दुकान चलाता है। पड़ौस में रहने वाली 3 साल की मासूम खेलते-खेलते उसके दुकान की तरफ आयी, तब उसने अकेले में ले जाकर बच्ची के प्राइवेट पार्ट में ऊँगली डाली और सीने को भी दांत से काट दिया है।
परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मासूम को इलाज़ के लिए भेजा गया। आरोपी को गाँधी नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ धारा 354 और पोक्सो एक्ट के कार्रवाई की जा रही है।
