Advertisement Carousel

चुनाव से पहले भाजपा डरी विधायक की पुत्र वधू को बनाया उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी – संजीव अग्रवाल

रायपुर / जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रवक्ता व मीडिया समन्वयक संजीव अग्रवाल ने भाजपा की नैतिकता पर सवाल उठाते हुए एक बयान जारी करते हुए बताया कि लगता है कि सत्ता के मद में चूर भारतीय जनता पार्टी की रमन सरकार को अब लोकतंत्र में संविधान पर विश्वास नहीं रहा।

छत्तीसगढ़ सामान्य शासन के आदेश क्रमांक बी – 1 – 2/2018 /एक /4 के अनुसार श्रीमती गीता शुक्ला (दीवान) जिनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि भाजपा की है, जो कि पूर्व में तहसीलदार, पटवारी प्रशिक्षण शाला, रायपुर में पदस्थ थीं उन्हें भारतीय जनता पार्टी की रमन सरकार ने पदोन्नति देते हुए छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव 2018 के पूर्व उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त कर दिया है।

संजीव अग्रवाल ने रमन सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2018 में अपनी हार की आशंका देखते हुए भाजपा अपने लोगों को अपनी सुविधा के अनुसार विभिन्न पदों पर नियुक्ति करने में लगी हुई है जो कि न्याय संगत नहीं है और बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। छत्तीसगढ़ में झूठे विकास का दावा करने वाली भाजपा सरकार 15 साल से लोगों को ठगने का काम कर रही है और अब जबकि उन्हें अपनी हार साफ दिखाई दे रही है तो अपने लोगों को निर्वाचन आयोग में नियुक्त करने में लगी हुई है ताकि चुनाव को प्रभावित किया जा सके। जबकि चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार 3 साल से एक ही जगह पर पदस्थ एवं गृह जिले में पदस्थ अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण किया जाना है परन्तु इसके विपरीत भाजपा विधायक बद्रीधर दीवान की पुत्रवधू श्रीमती गीता शुक्ला (दीवान) को पदोन्नति देकर उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी बना दिया गया है।

जेसीसी प्रवक्ता संजीव अग्रवाल ने शासन से मांग की है कि श्रीमती गीता शुक्ला (दीवान) को तत्काल प्रभाव से किसी और विभाग में स्थानांतरित कर दिया जाए ताकि चुनाव आयोग की गरिमा बनी रहे और लोगों का लोकतंत्र पर विश्वास बना रहे और ऐसा नहीं होने की सूरत में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) राष्ट्रीय चुनाव आयोग से इस बारे में शिकायत दर्ज कराएगी।

error: Content is protected !!