Advertisement Carousel

कहाँ हो सरकार – 75 वर्ष की वृद्ध दरदर भटक रही, ग्रामीणों की मदद से बेसहारा का बना आशियाना

कोंडागांव विजय शर्मा की रिपोर्ट / ये तस्वरी हैं कोंडागांव के मालगांव पंचायत के बुडरापारा की जहां 75 वर्षीय बेसहारा विधवा लखमी ही नहीं उसके साथ ग्रामवासी भी उसे ये सुविधाएं देने लगतार पंचायत से गुहार लगा रहे मगर पंचायत से कोई राहत न कोई इस विधवा का सुनने वाला है। जबकी ग्राम पंचायतों का गठन ही पंचायत स्तर पर हर घर हर व्यक्ति तक योजना पहुंचाने के लिए किया गया है। इसके वावजुद जो जरूरत मंद और अंतिम व्यक्ति हैं वो शासकीय योजनाओं से वंचित है। जिसके लिये सीधे तौर पर पंचायत प्रतिनिधि दोषी है।

ग्रामीण बना रहे झोपड़ी – सरकारी अधिकारी और नेता सिफ दावे करते हैं लंबे-लंबे भाषण देते हैं , मगर जमीन स्तर पर कुछ और रही है। अब उक्त विधवा की कोई सुनवाई नहीं हो रही है तो गांव के ही ग्रामीणों ने घने जंगलो में उसके लिये बारिश के पहले आवास तैयार करना शुरू कर दिया हैं। जिससे वह बेसहारा विधवा महिला को छत मिल सके, सरकार के सारे दावों को पोल खेलती हैं ये तस्वीर हैं।

ये ग्रामीण बना रहे निःशुल्क घर – तिलचंद मेहन्द्र, रामा, चैतमन, रामु, जयमन ने जब शासन से काई राहत न मिलती देखी तो उसके लिये मिट्टी आथ्र छिंद की खद्दर से एक झोपड़ी तैयार कर दी और कहा साहब खेती का काम छोड़ इसके लिये आवास बनाना जरूरी समझा है।

सरपंच सुकल बाई नेताम – हमे जानकारी नहीं हैं आपके माध्यम से पता चला है अब हम प्रयास करेंगे इसे सभी सुविधाएं मिले।

सचिव सुखराम देवांगन – अभी-अभी अतिरिक्त प्रभार में आया हूं, जानकारी नहीं है। जल्द ही समस्या का समाधन करने का प्रयास करूंगा ।

डिगेश पटेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोंडागांव – अगर ऐसा है तो यह गंभीर मामला हैं आज ही पंचायत से उक्त महिला को ये सुविधाएं क्यों नहीं मिली हैं जानकारी लूंगा, अगर इसमें कोई दोषी पाया जाता है तो उस पर कार्रवाही भी होगी और हितग्राही को हम सभी सुविधाएं देंगे जिसके लिये वो पात्र है, तत्काल दिवलायेंगे।

error: Content is protected !!