** राष्ट्रीय चयन समिति की बैठक दिल्ली में संपन्न, निम्न नामों पर बनी सहमति
वसीम बारी – रामानुजगंज / अखिल भारतीय मुस्लिम युवा मंच की बैठक गत 2 जुलाई को नयी दिल्ली में संपन्न हुआ।
उक्त राष्ट्रीय चयन समिति की बैठक में “अ भा मु यु म” छ ग प्रदेश कार्यकारिणी का गठन हेतु राज्य से भेजे गए नामों पर विचार विमर्श उपरांत प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उक्त राष्ट्रीय चयन समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ मुस्लिम युवा मंच के विख्यात और प्रतिष्ठित युवाओं को राष्ट्रीय चयन समिति में स्थान दिया गया।

अखिल भारतीय मुस्लिम युवा मंच के छत्तीसगढ़ राज्य के प्रदेशाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद अज़ीम खान (सारंगढ़) को मनोनीत किया गया है। “उपाध्यक्ष” मोहम्मद कामरान फरीदी (रायपुर) से, और मोहम्मद नवाब खान (मुंगेली) को बनाया गया। “महामंत्री” दुर्ग से वकील अहमद खान सहित अधिवक्ता सुश्री नूर अफरोज, बिलासपुर से वाज़िद हसन को प्रदेश का कोशाध्यक्ष, मोहम्मद अयाज (बिलासपुर) को प्रदेश कार्यालय मंत्री, जिला बलरामपुर से वसीम बारी को प्रदेश मीडिया प्रभारी, “मंत्री” सुश्री कैसर (रायपुर) मुनव्वर आजाद (कुनकुरी) और सुश्री निशा खान को बनाया गया है।
इस नियुक्ति पर राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिये हैं। सरगुजा से गुलाम नबी अंसारी, वसीम अंसारी, सूरजपुर जयनगर से इसराइल खान, इकबाल खान, अब्दुल रब सिद्दीकी, बलरामपुर जिले से कमाल अहमद, नशरूल्लाह खान, शमीम खान, सलीम खान, जफीर अहमद, नौशाद खान, महबूब खान, ईरफान अंसारी सहित सारंगढ़, रायपुर मुस्लिम जमात के लोगों ने तमाम ओहदेदरानों को दुआओं के साथ मुबारकबाद दिया है।
