Wednesday, April 9, 2025
Uncategorized 52 दिनों बाद छत्तीसगढ़ महतारी का पुत्र अजीत जोगी...

52 दिनों बाद छत्तीसगढ़ महतारी का पुत्र अजीत जोगी लौट रहा है रायपुर – संजीव अग्रवाल

-

रायपुर / जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रवक्ता व मीडिया समन्वयक संजीव अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि 19 जुलाई को दोपहर 2 बजे रायपुर आने वाले इंडिगो विमान के स्थगित होने के कारण अब उनकी पार्टी के संस्थापक और छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी स्वस्थ होकर 52 दिनों बाद कल शुक्रवार, 20 जुलाई 2018 को छत्तीसगढ़ की पावन भूमि पर पदार्पण होने वाला है। श्री जोगी के स्वागत समारोह के आयोजन के लिए 17 जुलाई 2018 को शाम को सागौन बंगले में एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पुर्व विधान सभा अध्यक्ष धर्मजीत सिंह ने की जहां विधायक अमित जोगी विशेष रूप से उपस्थित थे।

जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक अजीत जोगी के रायपुर आगमन के कार्यक्रमों का उल्लेख निम्नलिखित है –

दल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने वाहनों पर पार्टी का झंडा लगाकर दोपहर 12 बजे तक समय पर विमान तल पहुँचेंगे। विमान-तल पर जनता युवक कांग्रेस द्वारा वाहन क्रमांक का स्टीकर दिया जाएगा। श्री जोगी के आगमन पर सभी कार्यकर्ता अनुशासन के साथ उनका स्वागत करेंगे। स्वागत पश्चात सभी वाहन अजीत जोगी जी के वाहन के पीछे अपने क्रम में धीरे धीरे चलेंगे। तत्पचात निम्नलिखित स्थानों पर जोगी जी का स्वागत किया जाएगा।

पी.टी.एस. चौक – विधानसभा अभनपुर + अन्य (बसंत गिरिपुंजे)
फुंडहर चौक – रायपुर ग्रामीण (ओम प्रकाश देवांगन)
राम मंदिर/VIP चौक–आरंग विधानसभा (वतन चंद्राकार)
मरीन ड्राइव – रायपुर पश्चिम (सनत बंटी साहू)
गांधी उद्यान चौक – रायपुर उत्तर + नगरीय निकाय विभाग (अमर गिडवानी, आसिफ मेमन, सुनंद विश्वास, सिद्दिक कुरैशी)
अंबेडकर चौक – SC विभाग ( बसंत आडिल)
मोतीबाग चौक – अल्पसंख्यक विभाग, जोगी ब्रिगेड, महिला विभाग (नोमान अकरम, राजीव कश्यप, बबलू रज़ा श्रीमती आशा जोसफ)
काली माता मंदिर – रायपुर दक्षिण (श्री इंद्रजीत ठाकुर)

ज्ञात हो कि यह जुलूस रायपुर के नगर घड़ी चौक से बाएँ मुड़ कर मोतीबाग (बंजारी बाबा) चौक जाएगा। वहां से पुराना फायर ब्रिगेड चौक से आकाशवाणी होते हुए काली मंदिर चौक से सागौन निवास पहुँचेगा। सभी वाहन काली मंदिर के सामने ग्रॉस मेमोरियल मैदान में पार्क होंगे। वहां से सभी लोग पैदल सागौन निवास तक जाएंगे। बंगले पहुंच कर अजीत जोगी जी 1 घंटा अपने कमरे मे रहेंगे तत्पश्चात बंगले के स्टेज पर हल की पूजा करेंगे और स्व. बाबू खूब चंद बघेल जी की फोटो पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे तथा सभी को संबोधित करेंगे।

Latest news

वन मंत्री केदार कश्यप ने नंदनवन जंगल सफारी में विकास कार्यों का किया शुभारंभ

वन्यजीव संरक्षण और पर्यटक सुविधाओं में विस्तार की दिशा...

10 अप्रैल को हो सकता है छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल का विस्तार

विधानसभा उपाध्यक्ष और संसदीय सचिवों के नामों की भी हो सकती है घोषणा
- Advertisement -

खेले इंडिया वृषु सिटी लीग का रंगारंग शुभारंभ

राजनांदगांव।खेले इंडिया के अंतर्गत संस्कार सिटी इंटरनेशनल स्कूल में...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!