कोरिया / इन दिनों मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल सुर्खियों में है, वजह है ये 2 वीडियों जिसमें की पहले वीडियों पर विधायक ” मोर संग चलव ” की बात कहते हुए नजर आ रहे है और दूसरे वीडियों में किए गए विकास कार्यो की गाथा या यूं कहें कि आंकड़े प्रस्तुत करते साफ दिख रहे है।
देखें वीडियों…
ये दोनों वीडियों लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से खूब चर्चित हो रहा है। विधायक श्याम बिहारी ने हाल ही में यह दोनों वीडियों जारी की है जिसे देख विधानसभा के लोग इनके द्वारा किए गए विकास कार्यो का सही आंकलन कर पा रहे है।
देखें वीडियों …
हालाकि यह भी बात सुनने में आ रही है की यह बातें बताने की क्या जरूरत पड़ गई विधायक जी को पर बात तो यह भी की जो किया है उसे बताने और दिखाने में हर्जा ही क्या है।

