** युवाओं को रोजगार से जोड़ने का मूलमंत्र है राइट टू स्किल और राइट स्किल : अनुप तिवारी
** छत्तीसगढ़ में युवाओं को कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए बस्तर नेट और स्काई जैसे महत्वाकांक्षी योजनाएं राज्य सरकार ने प्रारंभ की है : आर के पटेल।
वसीम बारी, रामानुजगंज / कौशल उन्नयन योजनाओं की बदौलत राईजिंग छत्तीसगढ़ अब विकास की तेज दौड़ लगाने वाले रनिंग छत्तीसगढ़ में तब्दील होने के साथ साथ अब कौशल विकास का अधिकार देने के मामले में भी अव्वल नजर आ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू इस रोजगार योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के बलरामपुर जिला क्षेत्रान्तर्गत रामानुजगंज में संचालित सर्वसुविधायुक्त लैब और प्रोफेशनल प्रशिक्षकों की कड़ी मेहनतों से अधिकृत कौशल विकास केन्द्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर कुल 39 युवाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने में सफलता अर्जित किये हैं।
केन्द्र प्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता ने बताया कि हमारे इस केन्द्र से असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 39 बच्चों का मदर्सन सूमी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में चयन हुआ है जो गुजरात में स्थित है। बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के द्वारा उक्त युवाओं को ऑफर लेटर वितरण किया गया। आइटी की छात्रा पुष्पा पूरी का जियो कंपनी में प्रारंभिक साक्षात्कार में चयन हुआ है जो जिला के लिए गौरवान्वित की बात है कि प्रदेश में प्रथम स्थान पर छात्रा पुष्पा पूरी का जियो कंपनी में प्रारंभिक साक्षात्कार में चयन हुआ जिसे शीघ्र ही मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
इस छात्रा के प्रशिक्षण अधिकारी आकाश रंजन गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) का मुख्य उद्देश्य युवाओं को प्रोत्साहित करने और आज के बेरोजगार लोगों की कौशल विकास बढ़ाने के लिए है।
केन्द्र प्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता ने बताया कि PMKVY के तहत हमारे इस अधिकृत कौशल विकास केन्द्र में विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिनमें प्रमुख रूप से असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, इन स्टोर प्रमोटर, डोमेस्टिक आइटी हेल्प डेस्क अटेन्डेन्ट (I.T.), फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर, मेडिकल सेल्स रिप्रेजेन्टेटीव (M.R.), उन्होंने बताया कि एस्प्रा स्कील प्राइवेट लिमिटेड जो बलरामपुर जिले के रामानुजगंज प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र प्रोजेक्ट को रन कर रही है इस केन्द्र में कुल 420 युवाओं को प्रशिक्षण देने का क्षमता है जबकि लगभग छह हजार आवेदन प्राप्त हुआ है।

केन्द्र प्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता, प्रशिक्षण अधिकारी आकाश रंजन गुप्ता, इलेक्ट्रिशियन के प्रशिक्षण अधिकारी रवि राज गुप्ता, प्लेसमेंट अधिकारी फैजान अहमद, काउंसिल अधिकारी एजाज अहमद सहित अन्य केन्द्र कर्मचारी अंजलि गुप्ता, मनीष गुप्ता, अलाउद्दीन अंसारी जैसे प्रोफेशनल प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है जो सराहनीय है । गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य में अधिकृत प्रशिक्षण केन्द्र कुल 28 है उन्हीं में से एक रामानुजगंज में संचालित है जिसका सेन्टर आईडी टीपीसीजी 160070 है।
भाजपा जिला महामंत्री एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अनुप तिवारी ने इस संबंध में हमारे संवाददाता को बताया कि राज्य सरकार द्वारा पीएमकेव्हीवाई योजना के तहत राज्य में युवाओं को रोजगार से जोड़ने का मूलमंत्र है। राइट टू स्किल और राइट स्किल। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्थानीय और राष्ट्रीय रोजगार आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
चर्चा के दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायालय रामानुजगंज के वरिष्ठ अधिवक्ता आर के पटेल ने बताया कि उक्त केन्द्र से प्रशिक्षण के बाद युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में आसानी होती है राज्य सरकार ने युवाओं को कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए बस्तर नेट और स्काई जैसे महत्वाकांक्षी योजनाएं प्रारंभ की है इसके तहत राज्य सरकार 45 लाख युवाओं को स्मार्ट फोन प्रदान कर रही है और इस स्मार्ट फोन को जीपीएस युक्त ऐसे एप्लीकेशन से जोड़ रही है, जिससे लोग आसानी से अपने आसपास उपलब्ध प्रशिक्षित युवाओं को ढूंढ कर उनसे कार्य ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जो देश के मध्य में स्थित है और सड़क, रेल, एयर के साथ साथ अब इंटरनेट कनेक्टिविटी के माध्यम में भी अव्वल है।
