कोरिया चिरमिरी / SECL कुरासिया कालरी के वर्कशॉप में लोहा चोरी करने गए चोरो द्वारा सुरक्षा गार्ड के ऊपर जानलेवा हमला करने के मामले में चिरमिरी पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के ऊपर आईपीसी की धारा 457, 380, 511, 294, 323, 34 के तहत कार्यवाही की गई है।
चिरमिरी सीएसपी कर्ण कुमार उईके ने बताया कि बीते 25-26 जुलाई की रात लगभग 2 बजे लोहा चोरी करने गए अज्ञात लोगो ने वहां पर तैनात सुरक्षा प्रहरी के ऊपर लोहे की रॉड, लोहे के पाइप और लाठी डंडे से हमला किया था जिसके बाद घायल सुरक्षा प्रहरी को वहां डियूटी में मौजूद कालरी कर्मियों की मदद से रीजनल अस्पताल कुरासिया में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। घायल सुरक्षा गार्ड मारवाड़ी की रिपोर्ट पर चिरमिरी पुलिस ने अज्ञात लोगो के विरुद्ध धारा- 457, 380, 511, 294, 323, व 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोरिया एसपी विवेक शुक्ल व एडिश्नल एसपी निवेदिता पाल शर्मा ने मामले को जल्द सुलझाने के लिए चिरमिरी सीएसपी कर्ण कुमार उईके के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने प्रार्थी के बयान व चश्मदीद गवाहों के बयान के आधार पर संदेही घूरसाय, अमित और सुरित को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ प्रारम्भ किया।
पहले तो तीनों इधर उधर घुमाते रहे पर जल्द ही पुलिस की सख्ती से टूट गए और उन्होंने जो कहानी बताई उसके अनुसार-25 जुलाई की रात लगभग 10 बजे तीनो आरोपी घूरसाय, अमित और सुरित गोदरीपारा में एक पीपल के पेड़ के नीचे मिले। तीनो ने कुरासिया वर्कशॉप में लोहा चोरी करने का प्लान बनाया। इस बड़ी चोरी के लिए तीन लोग कम थे, इसलिए उन्होंने वहीं से अपने साथी राजू यादव, सुखलाल, चुन्नू, देश, सोनूसाय और कैलाश को बुलाया। इस प्रकार कुल 9 लोग कुरासिया वर्कशॉप में लोहा चोरी करने के लिए निकले । वर्कशॉप के पीछे की दीवार में सेंध मारकर सभी लोग एक एक कर अंदर घुसे। अंदर पहुचने के बाद घूरसाय, अमित और सुरित तकवारी करने लगे और बाकी 6 आरोपी वर्कशॉप के शटर का ताला तोड़ने में जुट गए। ताला तोड़ने की तेज खट खट की आवाज सुनकर जब वहां तैनात सुरक्षाकर्मी मरवाड़ी वहां पहुचां तो तीनों ने उस पर लोहे की रॉड, पाइप और डंडे से हमला कर दिया। इस हल्ला गुल्ला को सुनकर पहले ही ताला तोड़ रहे 6 लोग फरार हो गए। इसके बाद जब आवाज सुनकर वहां मौजूद बाकी कालरी कर्मी पहुचे तो बचे तीन लोग भी सुरक्षा कर्मी को घायल अवस्था में ही छोड़कर फरार हो गये। इस खुलासे के बाद चिरमिरी पुलिस ने बाकी बचे 6 लोगो को भी गिरफ्तार कर लिया।
मामले का खुलासा करने में चिरमिरी थाना प्रभारी विनीत दुबे के साथ सहायक उपनिरीक्षक विजय दुबे, प्रधान आरक्षक हेमपाल सिंह, आरक्षक चंद्रसेन ठाकुर, प्रिंस कुमार राय, दिनेश उइके, पुरुषोत्तम बघेल, हरीश प्रसाद शर्मा व अन्य हमराह स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
