Advertisement Carousel

ABVP कुसमी ईकाई के नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश एवं नगर मंत्री बने रोहित गुप्ता

वसीम बारी – बलरामपुर / आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई कुसमी में ब्लाक स्तरीय सेल्फी विथ कैम्पस के तहत पूरे कुसमी ब्लाक के छात्र – छात्राओं का सम्मेलन एव नगर कार्यकारिणी की घोषणा की गई ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की रूप में अंकित जायसवाल ( राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ) , नीलेश गुप्ता ( विभाग सह संयोजक – सरगुजा )शुभम तिवारी (जिला सयोंजक बलरामपुर) मनीषा बुनकर (जिला छात्रा प्रमुख बलरामपुर) के मुख्यअतिथीय में सम्पन्न हुआ ।

सर्वप्रथम पूरे कुसमी में काफी संख्या में कार्यकताओ द्वारा रैल्ली निकली गयी एव रैली के तत्पश्चात स्थानिय सरस्वती शिशु मंदिर में सम्मेलन के कार्यक्रम कराया गया जिसमें सर्वप्रथम दीपप्रज्वलन किया गया एवं उसके बाद कुसमी के पूर्व नगर अध्यक्ष श्री शुभम तिवारी के द्वारा पूर्व कार्यकारिणी को भंग किया गया एवं उसके बाद अंकित जायसवाल के द्वारा कुसमी इकाई के नए नगर अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश चौबे (शिक्षक) एवं नगर मंत्री रोहित गुप्ता के रूप में घोषणा की गई । तत्पश्चात नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष के द्वारा नगर इकाई की पूरी घोषणा की गई । उसके बाद सभी अतिथियों द्वारा छात्रों को संबोधित किया गया ।

उक्ताशय की जानकारी कुसमी नगर ईकाई के सह मंत्री शिवम कश्यप के द्वारा दिया गया।

error: Content is protected !!