कोरिया / छत्तीसगढ़ की रमन सरकार द्वारा बीते 15 वर्षों से मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की लगातार उपेक्षा की गई। मनेन्द्रगढ़, चिरमीरी और खड़गंवा वासियों को उनके अधिकारों, सुविधाओं से वंचित रखा, गोद लेने दावा कर तो कभी पावर प्लांट का प्रलोभन देकर, कभी जिला बनाने की सौगात तो कभी ट्रांसपोर्ट नगर का वायदा अनेक झूटी घोषणाएं कर रमन सिंह चुनाव जीतते गए और क्षेत्र को उपेक्षित करते रहे, केंद्र की कांग्रेस सरकार द्वारा मनेन्द्रगढ़ विधानसभा में बनने वाले सेंट्रल कोल इंडिया के मेडिकल कॉलेज और केंसर रिसर्च सेंटर की स्थापना उसमें भी रमन सरकार ने अड़ंगा लगाया। चिरमीरी में नई खदानों को खोलने की मांग हो या लगातार सुविधाओं के अभाव में पलायन की समस्या, बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवा हो या घटता व्यापार, निम्न और घटिया शिक्षा व्यवस्था की बात की जाये या दोयम दर्जे की स्वस्थ सुविधाओं की वजह से दम तोड़ते इंसान, मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र में कांग्रेस के शासन काल में स्थापित अपर कलेक्टर, एडिशनल एस.पी., डॉक्टर और शिक्षकों को हटाना हो या फिर साजिशों के तहत यहां दशकों से स्थापित पीडब्लूडी कार्यालय, कृषि उपज मंडी, या जिला स्तरीय कार्यालयों को अन्य जगहों पर स्थापित करने का षडयंत्र इन हरकतों से दुखी और निराश हूँ, यह मेरी अकेले की पीड़ा नही है यह इस क्षेत्र के एक एक व्यक्ति का दर्द है। मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र देश का एक ऐसा एकमात्र क्षेत्र है जिसने तरक्की करने की जगह बसा बसाया शहर उजड़ते देख रहा है, यह सब अब और बर्दास्त नही करेंगे, इस लिए अपनी मातृभूमि का ऋण चुकाने क्षेत्र की जनता के अधिकारों की सुरक्षा, क्षेत्र के विकास का संकल्प लेकर मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विरोधियों से सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने का संकल्प लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से विधानसभा टिकिट की मांग मैंने की है, यदि मुझ पर कांग्रेस पार्टी और क्षेत्र की जनता भरोषा करती है तो मैं निश्चित रूप से इस क्षेत्र की आवाज बन कर पूरे छत्तीसगढ़ में गुंजायमान करूँगा यह बात प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार हेतु आवेदन ब्लॉक अध्यक्ष को प्रस्तुत कर कही।
ज्ञात हो प्रवीण जैन ने मनेन्द्रगढ़ से अपने राजनैतिक जीवन की शुरुवात छात्र राजनीति से छात्रसंघ अध्यक्ष के रूप में की और एक तेजतर्रार युवा नेता के रूप में कोरिया जिले में अपनी पहचान स्थापित की श्री जैन को केंद्रीय मंत्री डॉ. चरण दास महंत ने अपना सांसद प्रतिनिधि बनाया बाद कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रह कर प्रदेश में व्यापारियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी, श्री जैन को समाज के युवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष चुना गया साथ ही समाज की राजनैतिक मंच की भी जिम्मेदारी प्रदान की गई। श्री जैन द्वारा खेल संस्था का गठन कर बस्तर से लेकर सरगुजा तक बड़े बड़े आयोजन प्रदेश स्तर पर कराये गए। सामाजिक सुधार, महिला सशक्तिकरण युवा कल्याण और उनके सर्वागीण विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम बना कर कई महत्वपूर्ण आयोजन प्रदेश स्तर पर लगातार करते रहें है, सामाजिक, राजनैतिक और खेल के क्षेत्र में प्रदेश के सभी जिलों में हजारों की संख्या में युवाओं को साथ जोड़ कर प्रदेश स्तर पर स्थापित हुए हैं, इनकी नेतृत्व क्षमता से प्रभावित होकर पार्टी के शीर्ष नेताओं ने श्री जैन को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल की जिम्मेदारी प्रदान कर मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के इस युवा तुर्क पर भरोसा जताया है।
