** डॉ. चरणदास महंत की भावपूर्ण श्रद्धांजलि
रायपुर / भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन पर गहरा दुख जताते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री व छग प्रदेश कांग्रेस इलेक्शन कैम्पेन कमेटी के चेयरमेन डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि उनका विराट व स्नेहिल व्यक्तित्व देश के सभी वर्गों के बीच स्मृतियों में अक्षुण्ण रहेगा। देश के एक महान नेता, पत्रकार, कवि और विशेषकर सबके दिलों में राज करने वाले अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन भारतीय राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
डॉ. महंत ने अपनी भावपूर्ण संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष-1998 के लोकसभा चुनाव उपरांत 13 माह के प्रधानमंत्रित्व कार्यकाल व वर्ष-1999 के पांच वर्ष के कार्यकाल में उनका सानिध्य व मार्गदर्शन अनेक मौकों पर उन्हें मिलता रहा। डॉ. महंत ने नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्हें अपने पिता स्व. बिसाहू दास महंत का पुत्र होने की वजह से भी अटल बिहारी वाजपेयी जी का विशेष दुलार मिलता रहा है। उनका निधन भारत देश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है।
