** राखी की सौगन्ध कोई भाई बेरोजगारी के कारण जान नहीं देगा
** कोई बहन, बेरोजगारी के कारण भाई के प्यार से वंचित नहीं होगी – अमित
** बेरोजगारी से तंग आकर आत्महत्या करने वाले युवा साथी स्व. योगेश साहू के बहनों के साथ अमित जोगी ने मनाया रक्षाबंधन का पर्व
रायपुर / जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा भाई बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन के पावन अवसर पर एक तरफ बेरोजगारी के कारण सी. एम. हाउस के सामने आत्महत्या करने वाले भाई स्व.योगेश साहू की याद में दुखी तीन बहन… वही दूसरी तरफ भाई की कमी को पूरा करने की कोशिश करते हुए राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पुत्र मरवाही विधायक अमित जोगी इन बहनों के आगे अपनी कलाई को आगे कर देते है और एक सच्चे भाई की भूमिका निभाते है। अमित जोगी पिछले दो वर्षों की तरह इस वर्ष भी रक्षाबंधन पर्व के पावन अवसर पर बेरोजगारी से तंग आकर आत्महत्या करने वाले बिरगाव के युवा स्व. योगेश साहू के तीनों बहनों के साथ राखी बंधवाकर रक्षाबंधन पर्व मनाया और भाई की कमी को पूरा करने का एहसास दिलाया।
पारिवारिक वातावरण में तीनों बहनों श्री जोगी का आरती उतारा, राखी बांधा और मिठाई भी खिलाई। इस दौरान तीनों बहनों की आंखे भर आई। इस अवसर पर बीरगांव में उन तीनों बहनों के साथ – साथ बड़ी संख्या में पहुंचे जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की मौजदूगी में अमित जोगी ने कहा की बहनों के द्वारा बांधी गई इस पवित्र धागे की हम सौगंध खाते हैं कि छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद हम लोग ऐसे प्रदेश का नव निर्माण करेंगे। जहां कोई युवा भाई बेरोजगारी के कारण आत्महत्या नहीं करेगा और न ही प्रदेश की कोई बहन बेरोजगारी और बेकारी के कारण अपने भाई के प्यार से वंचित होगी।
श्री जोगी ने कहा बेरोजगारी के काल के गाल में तीन बहनों का एकलौता भाई योगेश साहू चला गया पर उसकी याद बहनों को हमेशा आएगी जब जब रक्षाबंधन आएगा भाई योगेश साहू याद आएगा। मैं योगेश साहू तो नहीं बन सकता पर उसकी कमी को पूरा करने का प्रयास करूंगा। प्रदेश के हर एक पीड़ित शोषित बहनों की आवाज बनूँगा, बहनों के आँखों में आँसू नहीं आने दूंगा।
इस अवसर पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) रायपुर ग्रामीण विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर ओमप्रकाश देवांगन, नानू दीवान बल्लू बंजारे, वेद राम साहू, ओम प्रकाश साहू, जोहन चतुर्वेदी, मोहम्मद फिरोज शईद आलम, राजपूत, रोशन ध्रुव, भूपेंद्र साहू, मन्नू बंजारे, बिमला साहू दुलारी साहू, छोटू दीवान, निलेश चौहान, आदर्श देवांगन सहित बड़ी संख्या में जनता कांग्रेसी उपस्थित थे।
