Advertisement Carousel

मतदाता सूचियों में अब 7 सितम्बर तक जोड़े जाएंगे नाम

** मुख्य निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक में दी गई जानकारी
रायपुर / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज छत्तीसगढ़ राज्य में चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 कार्यक्रम की अवधि 7 सितंबर 2018 तक के लिए बढ़ा दी गई है। पहले यह समय-सीमा 31 अगस्त तक निर्धारित की गई थी। अब सात सितम्बर तक फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में नाम जोड़े जा सकेंगे।

यह जानकारी आज शाम यहां देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओ.पी. रावत की अध्यक्षता में नवीन विश्राम भवन के सभाकक्ष में आयोजित छत्तीसगढ़ के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में दी गई। आयोग के अधिकारियों ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग 7 सितंबर तक बढ़ाई गई तारीख के अनुसार सभी ऐसे नागरिक जो सामान्य तौर पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निवासी हों तथा एक जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हों वे फार्म – 6 भरकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि 7 सितंबर 2018 की अवधि तक मतदाता सूची से नाम काटने के लिए फार्म – 7 भरे जाएंगे। बढ़ायी गयी तिथि के अनुसार नाम एवं अन्य जानकारियों में किसी प्रकार के संशोधन की स्थिति में फार्म – 8 भरे जाएंगे। भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री रावत ने रायपुर के दो दिवसीय प्रवास के प्रथम दिवस पर आज दिनभर यहां छत्तीसगढ़ विधानसभा के आगामी आम चुनाव की प्रशासनिक तैयारियांे को लेकर राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। श्री रावत ने इसके पहले सवेरे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की।

error: Content is protected !!