कोरिया / विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अब दावेदारों की सक्रियता बढने लगी है, अभी पिछले कई महीनों से क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के श्रम मंत्री भैयालाल राजवाड़े से साहू समाज की नाराजगी के बाद बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र का समीकरण भी बदला – बदला सा नजर आने लगा है। बताया जाता है कि साहू समाज ने इस चुनाव में श्रम मंत्री से सीधा मुकाबला करने का मन बना लिया है। वहीं अटल विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह से मिलकर साहू समाज के प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा से मंत्री के खिलाफ टिकट की मांग कर दी है। जिससे कि माहौल अब और गर्म होता नजर आ रहा है।
यह पहला मौका है कि जब साहू समाज ने खुलकर अपनी दावेदारी की है। मुख्यमत्री को दिये ज्ञापन में कहा गया है कि कोरिया जिले में साहू समाज अधिक संख्या में निवासरत हैं और हमेशा से भाजपा के साथ रहकर कार्य कर रहा है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 बैकंठपुर मे भाजपा साहू समाज के किसी योग्य कार्यकर्ता को पार्टी प्रत्याशी बनाती है तो साहू समाज एकजुट होकर तन,मन,धन से सहयोग कर व सभी समाजो को साथ लेकर अच्छे मतो से चुनाव जितेंगे व अन्य सभी सीटों को पार्टी को जिताएंगे।
इस दौरान साहू समाज के कुबेर साहू, मधुसूदन साहू, संदीप साहू, सुभाष साहू, कृष्णबिहारी साहू, जोखन साहू, रामसजीवन साहू आदि अनेक लोग मौजूद थे।
हलांकि जानकार यह बताते है कि इसके पीछे भी पार्टी में ही श्रम मंत्री के विरोधी गुट की चाल है जो कि किसी भी प्रकार से श्री राजवाड़े का खेल बिगाड़ने में कोई कसर नही छोड़ नही रहे हैं। वहीं साहू समाज पिछले कई महीने से यह आरोप लगा रहा है कि श्रम मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने समाज के खिलाफ टिप्पणी की है वहीं दूसरी ओर मंत्री ने प्रेस वार्ता के माध्यम से इस आरोप को सीधा सीधा नकारा था और इसे विरोधियों का षडयंत्र बताया था। लेकिन साहू समाज है कि किसी भी सूरत में मानने को तैयार नही है। बहरहाल यह तो तय है कि साहू समाज की नाराजगी आने वाले समय में श्रम मंत्री पर भारी पड़ सकती है।

