00 जिला पंचायत सदस्य का बड़ा आरोप पुलिस ने मारा है
00 विकास यात्रा के बैनर – पोस्टर, पम्पलेट को किया आग के हवाले
कोरिया / अटल विकास यात्रा के दौरान कांग्रेसियों के काले झंडे दिखाए जाने का ख़ौफ़ आज कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत विधानसभा के जनकपुर में साफ देखने को मिला।
हुआ कुछ यूं के सुबह से ही प्रशासन जगह – जगह कार्यक्रम के रास्ते मे बैरिकेट लगा रखी थी। उसके वावजुद ख़ौफ़ज़दा प्रशासन अटल विकास यात्रा के कार्यक्रम स्थल में इंट्री गेट में काले रंग से ही नफरत करते हुए दिखी। जिसने भी काले रंग की पोशाक, शर्ट, टी शर्ट, बनियान, पेंट, मौजे पहने थे उन्हें कार्यक्रम स्थल के भीतर जाने ही नही दिया। जिसके वजह से लगभग 50 किलोमीटर दूर तक से आए सैकड़ों ग्रामीण लोग प्रदेश के मुखिया डॉ रमन को न ही देख पाए और न सुन ही पाए।
तभी कार्यक्रम स्थल मे जाने के लिए जिला पंचायत सदस्य व जोगी काँग्रेस पार्टी के युवा नेता रविशंकर सिंह वहाँ पहुँचे और उन्होंने भी काली बनियान पहनी थी जिसे देख पुलिस ने उन्हें इंट्री गेट में ही रोक लिया। रविशंकर सिंह के कथन अनुसार पुलिस वालों से कई बार गुजारिस करने पर भी इनकी एक न सुनी गई और उन्हें उसी दौरान काफी गालीगलौज कर मारा पीटा। इस बात की सूचना मिलते ही रविशंकर के करीबियों/ समर्थकों ने जनकपुर थाने के कुछ ही दूरी पर घटना के विरोध में जमकर हंगामा करते हुए लगभग 3 घण्टे मुख्यमार्ग को बंद कर दिया और मुख्यमंत्री के साथ पुलिस के खिलाफ गंदे लहजे में नारेबाजी की, यह मामला यहाँ शान्त नही हुआ उसके बाद आक्रोशित लोगों ने BJP व अटल विकास यात्रा के बैनर – पोस्टर, डॉ रमन के कटआउट और पम्पलेट को आग के हवाले कर दिया, जिसके बाद उस अग्निकुंड में पेशाब भी करवाया।
इस मामले में हमनें रविशंकर से मुलाकात कर उनसे घटनाक्रम को जानना चाहा, उन्होंने बताया कि –
बहरहाल यह मामला इतना आसानी से शांत होता नही दिख रहा है। खबर मिली है कि आज 26 सितम्बर को घटना के विरोध में जनकपुर बन्द और पुनः चक्काजाम का कार्यक्रम रखा गया है।


