00 बीते शुक्रवार की मध्य रात्रि देशी कुत्तो की झुंड से बचने के लिए तोड़ा लोहे का राड, सर, गले के साथ नर चीतल के पिछले हिस्से में कुत्तो के दाँतो के मिले कई निशान, चिरमिरी पुलिस के साथ वन विभाग का अमला मौके पर शव को कब्जे में लेते हुए भेजा पीएम के लिए
00 वन परिक्षेत्र अधिकारी मार्को ने जताई आशंका लोहे की मोटी राड को तोड़ कर अंदर परवेश करना संभव नहीं पीएम रिपोर्ट और मौके की बारीकी से जाँच के दिए आदेश सर में नहीं मिले चोट के निशान
कोरिया चिरमिरी / बीते मध्य रात्रि शहर के डोमनहिल क्षेत्र वार्ड क्रमांक 40 के सोनावानी में स्थापित श्री श्री काली मंदिर परिसर के अंदर माँ काली की मूर्ति के महज कुछ कदमो के अंतराल में एक नर चीतल का मृत हालत में खून से लतपत शव मिलने से पुरे शहर में अफरातफरी का माहौल देखने को मिल रहा है।
मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी चिरमिरी केके शुक्ला सहित भारी संख्या में पुलिस बल ने मौके पर पहुच कर पुरे मंदिर परिसर को अपने कब्जे में लिया व विभाग की टीम को सुचना दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुच कर मृत चीतल के शव की बारीकी से जाँच करते हुए पीएम के लिए बड़ी बाजार स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
मौके पर पहुची वन विभाग की टीम ने मौके की जाँच करते हुए मृतक चीतल के शव की स्थिति पर आशंका जाहिर करते हुए बारीकी से जाँच और पीएम रिपोर्ट के बाद सही तथ्य आने की बात कही जा रही है। वन परिक्षेत्र अधिकारी आर मार्को ने जानकारी देते हुए बताया की स्थानीय पुलिस प्रशासन और नागरिको की मदद से डोमनहिल सोनावानी वार्ड क्रमांक 40 में स्थापित श्री श्री काली मंदिर परिसर में माँ काली की स्थापित मूर्ति के महज कुछ कदमो की दुरी पर एक मृत हालत में चीतल का शव पढ़ा हुआ है। जिसके शारीर कई जगहों पर चोटे के निशान दिखाई दे रहे है। मामले की मिली जानकारी पर तत्काल अपनी वन विभाग की एक टीम को भेज कर मौके की जाँच करते हुए मृत चीतल के शव को अपने कब्जे में लिया गया है।
इस पुरे मामले में मृत चीतल के शव के गले और पिछले हिस्से में किसी जंगली जानवर या देशी कुत्ते के दाँतो के निशान मिले है जिससे उसकी मौत होने की बात लग रही है। बावजूद इसके प्रथम दृश्य वह कब और कहा से आया और मंदिर परिसर में लगे लोहे के दरवाजे के मोटी राड को तोड़ कर अंदर जाना आश्चर्य का विषय बना हुआ हैं। अगर मृत चीतल अपनी ताकत से लोहे की राड को तोड़ सकता तो उसके शारीर के सर या अन्य जगहों पर चोट के निशान मिलते जो अभी तक देखने को नहीं मिल रहे है इस कारण पुरे मामले की बारीकी से जाँच की जा रही है मंदिर परिसर में निवास रथ पुजारी एवं स्थानीय लोगो से पूछ ताछ की जा रही है। शव की पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सही तथ्यों पर कुछ कह पाना संभव होगा ।।
रॉय सिंह मार्को वन परिक्षेत्र अधिकारी चिरमिरी – मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल शव को अपने कब्जे में लिया गया है। मृत चीतल के शारीर में केवल एक हिस्से पर किसी जंगली जानवर के दाँतो के निशान मिले है। लेकिन उक्त चीतल उस मंदिर परिसर के अंदर आया कहा से और लोहे के दरवाजे को तोड़ कर अंदर जाने में उसके शारीर के अन्य किसी जगह पर अभी तक किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है और मौके की बारीकी से जाँच की जा रही है पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ठ होगी।


