Advertisement Carousel

गांधी जयंती पर स्वच्छता का दिया संदेश, देवरहा समिति ने किया जिला चिकित्सालय में सफाई

कोरिया बैकुंठपुर / मंगलवार को गांधी जयंती के अवसर पर देवरहा सेवा समिति ने एक बार फिर सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। शहर में स्वच्छता का अलख जगाने समिति द्वारा पखवाड़े भर से सार्वजनिक स्थलों की सफाई की जा रही है।

गांधी जयंती के अवसर पर समिति के सदस्य सर्वप्रथम जिला जेल के सामने स्थित गांधी पार्क में उपस्थित हुये यहां प्रतिमा और पार्क की सफाई की गई जिसके बाद गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और उनके बताये गये सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। देवरहा सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेष शिवहरे के नेतृत्व में निकले सदस्यों ने काफी देर तक यहां सफाई अभियान चलाया और इसके बाद जिला चिकित्सालय परिसर पहुंचे। यहां समिति सदस्यों ने बाहरी परिसर में सफाई अभियान चलाकर पखवाड़े का समापन किया। इस दौरान अध्यक्ष शैलेष शिवहरे ने कहा कि हम सभी को मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाये गये स्वच्छता ही सेवा को हर घर,हर गली,हर व्यक्ति तक पहुंचाना है। लोगो को जागरूक करना है और उन्हे अपने आसपास सफाई रखने हेतु प्रेरित करना है। तभी हम महात्मा गांधी के सपने को साकार कर सकते हैं।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र चक्रधारी,उपाध्यक्ष सुभाष साहू,सीएमओ राकेश शर्मा, रवि सिंह, प्रभाकर सिंह, अरविंद सिंह, लक्ष्मी गुप्ता, बिल्टू साहू, प्रमोद गुप्ता, बबुआ गुप्ता, कुबेर साहू, घनश्याम साहू, स्वामी पटेल समेत बड़ी संख्या में महिला सदस्य व युवा साथी मौजूद थे।

error: Content is protected !!