Advertisement Carousel

शासकीय शराब ले जाते किन्नर गिरिफ्तार पर शराब विक्रेता तक नही पहुचीं पुलिस

कोरिया / जिला मुख्यालय की सिटी कोतवाली पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। इस बार एक किन्नर से पुलिस ने 16 नग बियर,16 पाव ऐसी नीट अंग्रेजी शराब,12 पाव शेपर्ड अंग्रेजी शराब तथा 28 पाव 20-20 अंग्रेजी शराब जप्त किया है। कुल लगभग 28 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ 10 हजार नगदी भी आरोपी से जप्त कर 34 (2)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

बता दे कि सोमवार की रात्रि करीब 9 बजे थाना प्रभारी रविंद्र अनंत को मुखबिर से सूचना मिली कि सोनू नामक किन्नर स्कूटी में अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु लेकर आ रही है। जिसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने ओड़गी नाका नहर के पास एक सफेद रंग की स्कूटी में 12 नग सिम्बा ब्रांड का बियर व 04 नग ए सी नीट ब्रांड की अंग्रेजी शराब ओड़गी निवासी सोनू किन्नर पिता महमूद अली 24 वर्ष के द्वारा अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर उनके कब्जे से जप्त किया गया है। ऐसा बताया जाता है कि सोनू ने ढाबा खोला है और उसी में खपाने के लिए वह शराब रखी हुई थी।

पुलिस की पूछताछ के बाद उसके किराए के घर से 16 नग बियर,16 पाव ऐसी नीट अंग्रेजी शराब,12 पाव शेपर्ड अंग्रेजी शराब तथा 28 पाव 20-20 अंग्रेजी शराब मिला। कुल 28.280 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती करीब 10 हजार रुपये आरोपी से जप्त कर 34 (2)आबकारी एक्ट के तहत कारवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

उठते सवाल – शासन के नियमानुसार एक व्यक्ति एक दिन में 4 पाव या 1 बोतल शराब या 1 बियर की बोतल खरीदी कर सकता है। उसके वावजुद जिले में इस नियम को शराब दुकानों में बैठे लोग नही मानते है यही वजह है कोचियों द्वारा व ढाबा संचालक इस दौर में भी मजे मार रहे है। यहाँ पर पुलिस के ऊपर भी सवाल उठना लाजमी है अगर भारी मात्रा में शासकीय शराब पकड़ाए जाते है तो शराब दुकान के विक्रेता पर कार्यवाही क्यों नही की जाती है ?

error: Content is protected !!