Advertisement Carousel

भिलाई स्टील प्लांट में ब्लास्ट, 13 की मौत, 14 घायल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने BSP प्रबंधन से मांगी रिपोर्ट

कोक ओवन में गैस सप्लाई लाइन में ब्लास्ट होने से वहां काम कर रहे 13 लोगों की मौके पर मौत हो गई है और 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को सेक्टर-9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों में पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है. बीएसपी के आला अधिकारी और पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंच गए हैं. कलेक्टर, एसपी और आईजी भी अस्पताल में मौजूद रहे हैं. हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने BSP प्रबंधन से रिपोर्ट मांगी है. घायलों में कुछ की हालत ज्यादा गंभीर बताये जा रहे हैं. वहीं मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. मृतकों में कुछ के शव इतनी बुरी तरह झुलस गया है कि उनकी पहचान करने में मुश्किल हो रही है. फिलहाल प्लांट में रेस्क्यू दल बचाव कार्य में जुटी है. घायलों को सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही अस्पताल और प्लांट के बाहर  बड़ी संख्या में सीआईएसएफ जवानों को तैनात किया गया है.
मुख्यमंत्री ने भिलाई हादसे पर दुख जताते हुए ट्विट किया है. सीएम ने ट्विट करते हुए लिखा कि ‘आज भिलाई स्टील प्लांट में हुई गैस पाइपलाइन दुर्घटना से मुझे बहुत दुःख पहुंचा है, इस हादसे में प्राण गंवाने वाले भाई-बन्धुओं को भावभीनी श्रद्धांजलि. मैं ईश्वर से उनके परिवार को धैर्य प्रदान करने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना करता हूं.’
वहीं टीएस सिंहदेव ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि ‘भिलाई स्टील प्लांट के गैस पाइपलाइन में हुए विस्फोट की खबर सुनकर बहुत पीड़ा हुआ. हम संकट के इस समय में शोकग्रस्त परिवारों के साथ खड़े हैं और सरकार से घायल श्रमिकों को सभी संभव सहायता देने की मांग करते हैं.  
भिलाई इस्पात संयंत्र में 13 जून 2014 जहरीली गैस के रिसाव से दो उप महाप्रबंधकों समेत 6 लोगों की मौत हुई थी और करीब 40 लोग घायल हो गए थे. घायलों में सीआईएसएफ के कर्मी और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के अधिकारी शामिल थे.
  • @@2014 में भिलाई इस्पात संयंत्र की ब्लास्ट फर्नेस एक और दो में पाइपलाइन फटी थी, जिसके बाद यह हादसा हुआ और संयंत्र में तेजी से मीथेन कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस का रिसाव शुरू हो गया. 18 अगस्त 2018 को भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस नंबर 1 में  गर्म लेडल छलकने से यहां दो कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए थे.
  • @@12 अगस्त 2018 भिलाई स्टील प्लांट वॉल्व फटने से तीन कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए थे. कोक ओवन के बैटरी-5 एचपीएलए पंप हाउस में ये हादसा हुआ था. अमोनिया लीकर के इनकमिंग वॉल्व फटने से गर्म अमोनिया बहा, जिसकी चपेट में कर्मचारी झुलस गए.
  • @@2 अगस्त 2018 भिलाई स्टील प्लांट (के मटेरियल टेस्टिंग लेबोरेटरी बिल्डिंग में देर रात कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का रिसाव होने से इसके संपर्क में छह कर्मचारी आ गए थे. गैस के प्रभाव से तीन लोग बेहोश हो गए थे जबकि तीन और कर्मचारियों को मामूली का असर हुआ था. 
error: Content is protected !!