मनेन्द्रगढ़ / रेलवे डिवीजन बिलासपुर के पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता विजय प्रकाश पटेल ने केन्द्रीय रेल मंत्री, मुख्यमंत्री एवं रेलवे बोर्ड अध्यक्ष को ज्ञापन प्रेषित कर कहा कि चिरमिरी-नागपुर हल्ट न्यू रेल लाईन विस्तारीकरण परियोजना का शुभारंभ-शिलान्यास हुए एक माह से अधिक अवधि बीत जाने पर भी जमीनी स्तर पर अब तक कोई कार्य प्रारंभ न किया जाना अत्यंत आश्चर्यजनक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने इस दिशा में अब अविलंब कार्य प्रारंभ किए जाने की मांग की है।
इस संबंध में श्री पटेल ने प्रेषित ज्ञापन द्वारा उपरोक्त उच्चाधिकारियों को स्मरण कराया है कि विगत् माह 24 सितम्बर को केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल एवं छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने हरदी बाजार कोरबा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा तथा चिरमिरी रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित सार्वजनिक समारोह द्वारा विभिन्न रेल सुविधाओं सहित चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेल लाईन विस्तारीकरण परियोजना का शुभारंभ कर दो वर्ष के भीतर इस बहुप्रतीक्षित रेल परियोजना को हर हाल में पूर्ण कर लेने की सार्वजनिक मंच से विधिवत् घोषणा की थी, किंतु एक माह से ज्यादा की अवधि बीत जाने पर भी मौके पर न कोई मजदूर, न खुदाई यहां तक कि गिट्टी-पटरियों तक का कोई अता-पता नहीं होने से निर्धारित अवधि में इसे पूरा कर लिए जाने की घोषणा पर न केवल शंका के बादल छा गए हैं, बल्कि रेल मंत्रालय एवं छत्तीसगढ़ शासन की विश्वसनीयता और छवि पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है, जिससे आमजनों में अनिश्चितता के साथ ही घोर निराशा और असंतोष व्याप्त है। पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य ने कहा कि उपरोक्त जीवनदायिनी रेल परियोजना को लेकर सरगुजा एवं शहडोल संभाग के लाखों नागरिक अपने सपनों को साकार होता देखने प्रतीक्षारत् हैं, किंतु इस दिशा में अब तक कार्य के प्रारंभ नहीं होने से वे स्वयं को छला हुआ महसूस कर रहे हैं, क्योंकि अंबिकापुर रेल सेक्शन से संचालित होने वाली विभिन्न यात्री ट्रेनों के लिए घोषित निर्माणाधीन न्यू चिरमिरी रेलवे स्टेशन की आधारशिला कहाँ रखी जाएगी यह अब तक अस्पष्ट है? और कार्य प्रारंभ करने में हो रही देरी, उपेक्षा, उदासीनता और लापरवाही से इस परियोजना को स्वीकृत व लागू करने वाली केन्द्र और राज्य में सत्ताधारी पार्टी की विश्वसनीयता और छवि पर भी विपरीत प्रभाव पडने को है।
श्री पटेल ने केन्द्रीय रेलमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री, भारत सरकार रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी सहित दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक सुनील सिंह सोईन एवं मण्डल रेल प्रबंधक आर. राजगोपाल को अपने ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रेषित कर उनसे चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेल लाईन विस्तारीकरण परियोजना का जमीनी स्तर पर कार्य अविलंब प्रारंभ करने का अनुरोध किया है, ताकि निर्धारित और घोषित दो वर्ष की अवधि के भीतर क्षेत्रवासी इस बहुप्रतीक्षित रेल परियोजना से लाभान्वित हो सकें।
