Advertisement Carousel

मतदान कराकर लौटे कर्मियों का कलेक्टर दुग्गा ने किया स्वागत

कोरिया / जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने सकुशल मतदान कराकर वापस आये मतदान कर्मियों का आत्मीयता से स्वागत कर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर उपस्थित अधिकरियों ने भी मतदान कर्मियों को पुष्पगुच्छ भेँट किए।

कोरिया जिले में विधानसभा निर्वाचन 2018 का मतदान महापर्व संपन्न कराकर सकुशल लौटे मतदान दलों का बैकुंठपुर मुख्यालय स्थित रामानुज स्टेडियम प्रांगण में हार्दिक अभिनंदन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी की पहल पर पहली बार मतदान दल के कर्मियों का मतदान करा कर लौटने पर हार्दिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सभी रिटर्निंग अधिकारी और उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!