दिल्ली / अगुस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में कथित बिचौलिये क्रिश्चियन जेम्स मिशेल को विशेष सीबीआई अदालत ने 5 दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया है। मिशेल को यूएई से प्रत्यर्पित कर दिल्ली लाया गया था। पिछले महीने ही दुबई कोर्ट में उसकी याचिका खारिज हो गई थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
मिशेल पर सौदे के बदले 295 करोड़ की रिश्वत देने का आरोप है। मिशेल संयुक्त अरब अमीरात में कुछ मामलों को लेकर जेल में बंद था। जांच एजेंसियों ने जून 2016 में मिशेल के खिलाफ दायर चार्जशीट में आरोप लगाया था कि उसने अगस्ता वेस्टलैंड से रिश्वत ली थी।
