बता दें कि चुनाव के दौरान कांग्रेस ने सरकार बनने पर पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था। इसे बकायदे पार्टी के घोषणा पत्र में भी शामिल किया गया था। सत्ता पाने के बाद पार्टी से सुर बदलते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि आबकारी विभाग के 26 दिसंबर को एक सूचना पत्र जारी किया था कि वर्ष 2018-19 के लिए ठेका व्यवस्थापन कार्य शीघ्र प्रांरभ होना संभावित है। वर्ष 2018-19 के लिए भारत में निर्मित विदेशी विदेशी मदिरा/भारत के बाहर आयतित विदेशी मदिरा के नवीन ब्रांड/लेवलों का पंजीयन कराए जाने के लिए आवेदन प्रस्तुत करने के लिए दिनांक 10.01.2019 तक समय सीमा निर्धारित की जाती है। इस सूचना पत्र में कहा गया था कि निर्धारित दिनांक के पश्चात नवीन ब्रांड /लेवलों के पंजीयन हेतु प्रस्तुत किये जाने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।

