Advertisement Carousel

मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 4 आतंकी, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद

कश्मीर घाटी में खुफिया जानकारी के बाद सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले के राजापोरा में सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। इस दौरान कई आतंकियों के घिरे होने की संभावना है। सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया।

मारे गए आतंकियों की पहचान मुजम्मिल अहमद (रोहमू, पुलवामा), मुजम्मिल अहमद (प्रीचो, पुलवामा), वसीम अहमद (टीकेन, पुलवामा) और चौथा आतंकी एक विदेशी है।

इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। इससे पहले, शुक्रवार देर रात बस स्टैंड के पास जोरदार धमाका हुआ। इससे आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कई लोगों से पूछताछ की। घटनास्थल पर कई टीमें जांच करने में जुटी है। जानकारी के मुताबिक बस स्टेंड के पास बने एक ढाबे पर रहस्यमय परिस्थितियों में जोरदार धमाका हुआ। इससे आसपास के लोगों में सनसनी मच गई। धमाके में पानी की टंकी समेत अन्य सामान नष्ट हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों ने इसके बारे में जानकारी ली। जम्मू के सांबा सेक्टर में को सेना द्वारा चलाए गए एक तलाशी अभियान में जमीन में दबे दो एके 47 रायफल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है।
error: Content is protected !!