चेन्नई / प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों के महागठबंधन बनाने की कवायद पर तंज करते हुए रविवार को कहा कि भाजपा देश की सेवा करने के लिए है जबकि दूसरी ओर ‘‘अवसरवादी गठबंधन हैं, वंशवादी पार्टियां’’ हैं। मोदी ने कहा,‘‘वे अपना साम्राज्य खड़ा करना चाहते हैं लेकिन हम जनता को सशक्त करना चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ गठबंधन ‘अल्पकालिक’ है और संबंधित दल ये गठबंधन अपने फायदों के लिए कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में पांच संसदीय सीटों के बूथ स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘अन्य दलों की भांति हम ‘बांटो और राज’ करो के लिए अथवा वोट बैंक बनाने के लिए राजनीति में नहीं हैं। हम यहां हर तरीके से देश की सेवा के लिए है।’’
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की सरकार का मूलमंत्र है ‘सबका साथ, सबका विकास’ और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत.’ आज के युवा को पता है कि उसकी आवाज की सुनी जा रही है। वह जानता है कि देश की आर्थिक और सामरिक हैसियत मजबूत हो रही है। पीएम मोदी ने कहा कि देश की आजादी के इतने सालों बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि विदेशों से दाल मंगाने के बजाय सरकार ने किसानों की पहले के मुकाबले 13 से 14 प्रतिशत फसल खरीदी है. पीएम ने कहा कि इस सरकार में बिचौलिये को जनता के बीच से हटा दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ईमानदारी से व्यवस्था को बदलने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए आने वाले चुनाव भाजपा और देश के लिए अहम है। मोदी ने किसी का नाम लिए बिना कहा,‘‘ एक ओर हमारे पास विकासात्मक एजेंडा है तो वहीं दूसरी ओर अवसरवादी गठबंधन हैं, वंशवादी पार्टियां हैं।’’ उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा सवाल किया, ‘‘अगर मोदी इतना खराब है और सरकार काम नहीं कर रही है तो यह गठबंधन क्यों। क्या आपको अपने ऊपर भरोसा नहीं होना चाहिए। वे जानते हैं कि यह काम करने वाली सरकार है।’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि युवा, किसान और महिलाओं सहित समाज के अनेक वर्गों का भाजपा सरकार के साथ ‘मजबूत संबंध’ है। मोदी का यह बयान आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन करने की घोषणा के एक दिन बाद आया है।
जातिवाद, परिवारवाद से विकास की रफ़्तार धीमी हुई: अमित शाह
भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि जातिवाद परिवारवाद और तुष्टीकरण से विकास की रफ्तार धीमी हुई है और इससे देश को बहुत नुकसान हुआ है.
विपक्षी गठबंधन में नेतृत्व को लेकर लड़ाई: अरुण जेटली
भाजपा नेता अरुण जेटली ने विपक्ष के गठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि विपक्षी दल हर नेता प्रधानमंत्री बनना चाहता है लेकिन उनमें कोई भी ऐसा नेता नहीं है जो मोदी के नेतृत्व को चुनौती दे सके.
पीएम के विकास कार्यों से घबराए विपक्षी दल: नितिन गडकरी
भाजपा के अधिवेशन के दूसरे दिन नितिन गडकरी ने राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया. उन्होंने उत्तर प्रदेश राजनीति में पिछली घटनाक्रम को याद करते हुए उन्होंने कहा कि जो दल विधानसभा में एक-दूसरे के खिलाफ नूरा-कुश्ती करते थे वो अब एक साथ आ रहे हैं. नितिन गडकरी ने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि वो केंद्र की भाजपा सरकार और उनके विकास कार्यों से घबरा गए हैं.
नितिन गडकरी ने कहा कि भाजपा जाति-धर्म की राजनीति नहीं करती है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ विकास की राजनिति करते रहे हैं और इसी के सहारे देश आगे बढ़ रहा है.
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाक से मदद मांगने गए थे कुछ नेता: निर्मला सीतारमण
राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद कई नेता पीएम मोदी की सरकार को हटाने के लिए पाकिस्तान से मदद मांगने गए थे. उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं पर गंदी राजनीति करने का भी आरोप लगाया.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस को देश की सुरक्षा की कितनी चिंता थी, ये रफाल डील में देखने को मिल गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सालों से लटके पड़े इस समझौते पर कोई फैसला नहीं ले रहा थी लेकिन एनडीए की सरकार आते ही इसे अंतिम रूप दे दिया गया और सितंबर में देश की वायुसेना के पास दुनिया के सबसे शानदार विमानों में से एक मौजूद होंगे.
रफाल पर जनता को गुमराह कर रही है कांग्रेस: रविशंकर प्रसाद
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने रफाल पर कांग्रेस के झूठे प्रचार पर पलटवार करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी कांग्रेस जनता को गुमराह कर रही है. विपक्ष के गठबंधन पर तंज कसते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस अवसरवादी गठबंधन में ना कोई कार्यक्रम है, ना कोई नीति है और ना ही कोई नीयत है.
‘सबका साथ, सबका विकास’ भाजपा का मूल मंत्र: योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ ने भाजपा अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र पर काम करती है. ये किसी विशेष समुदाय, जाति या धर्म की सरकार नहीं है.