Advertisement Carousel

डकैती व लूट के 5 बड़े मामलों में कोरिया पुलिस को मिली सफलता, 1 नाबालिग समेत 4 युवक गिरफ्तार, IG ने की 25 हजार रुपए ईनाम की घोषणा

कोरिया / डकैती व लूट के 5 बड़े मामलों को सुलझाने में कोरिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दे यह कि बैकुंठपुर सहित पटना क्षेत्र में पिछले दिनों वारदातें हुई थी। जिसमें एक नाबालिग समेत 4 युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपियों से ₹556000 का सामान भी जप्त किया गया है।

कोरिया पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से खुश होकर आई जी सरगुजा ने की पुलिस टीम के लिए ₹25000 नगद इनाम की घोषणा भी की है।

गौरतलब हो कि कोरिया पुलिस के नाक मे पिछले 2 माह से दम करने वाले डकैतों को आखिरकार कोरिया पुलिस ने पकड़ लिया है। अलग – अलग पुलिस टीम गठन कर पुलिस मामले में आरोपियों की सरगर्मी से तलास कर रही थी।

कोरिया जिले के बुडार मे दिनांक 31/10/2018 को प्रार्थी घनश्याम जायसवाल के घर से 30000 रुपये नकद सहित सोनें चांदी के जेवरात भी ले उडे थे। जिसकी अनुमानित किमत लगभग 200000 रुपये आंकी गई है।

वही दुसरी घटना पटना थाने से महज एक से ढेड़ किमी दुरी पर डकईपारा मे 31/12/2018 को अरविंद साहू के घर से 82000 रुपये नगद तथा सोने चांदी के जेवरात जिसकी किमत लगभग 250000 रुपये आंकी गई है।

वहीं बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर के प्रार्थी टी. कुमार के घर से 19000 रुपये नगदी सोने चांदी के जेवरात जिसकी कुल अनुमानी लागत 79000 रुपये

और दिनांक 07/12/2018 को बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र के जगदीश शिवहरे के घर से नगद 580000 रु. की डकैती हुई थी।

यह नकाबपोसो के द्वारा ही डकैती करना बताया था। इन नकाबपोस डकैतों ने पुलिस के नाक मे दम करने के सांथ ही पुलिस को चुनौती देते रहे थे।

फिलहाल डकैतो के पास से दो वाहन प्लेटीना, चाकू, भालानुमा दो हथियार, ग्लब्स, मंकी टोपी, एक चापड़ लुटे गये रकम, खरीदा गया मोबाईल फोन, लेपटाप, कैमरा, एलईडी इलेक्ट्रॉनिक सामान, जिसके किमत 170000 रुपये सहित सामाग्री जिसकी किमत 556000 रुपये का सामान भी जब्त किया गया है।

इन डकैतो को पकडने मे समस्त कोरिया पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों का सराहनिय योगदान रहा।

error: Content is protected !!