Advertisement Carousel

नक्सलियों ने 3 ग्रामीणों को मौत के घाट उतार, दो ग्रामीणों को किया अगवा

मामले में बताया जा रहा है कि बीती रात भारी संख्या में नक्सली कसनासुर गांव में घुस आए और अप्रैल 2018 में पुलिस को नक्सलियों की सूचना देने का आरोप लगाते हुए पांच ग्रामीणों का अपहरण कर लिया। जिसमें से तीन ग्रामीण मालू डोग्गे मंडावी, कन्ना रेनू और लालसु की गला रेत और गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद नक्सलियों ने शव को सड़क पर फेंक दिया। वहीं दो ग्रामीणों को अपने साथ अगवा कर ले गए।
error: Content is protected !!